MEA: विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिका और ब्रिटेन के विदेश मंत्री से की बात, जानें किससे-किस मुद्दे पर हुई चर्चा


जेम्स क्लेवरली, डॉ. एस. जयशंकर

जेम्स क्लेवरली, डॉ. एस. जयशंकर
– फोटो : Twitter/James Cleverly

ख़बर सुनें

ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं। वहां यहां संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद रोधी समिति की विशेष बैठक में हिस्सा लेने आए हैं। इस दौरान उन्होंने अपने समकक्ष डॉ. एस. जयशंकर के साथ भी वार्ता की। दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन संकट और हिंद प्रशांत क्षेत्र चर्चा का मुख्य विषय रहे। 
 

जेम्स क्लेवरली का स्वागत कर खुश हूं : जयशंकर
जेम्स क्लेवरली से मुलाकात के बाद जयशंकर ने ट्वीट कर कहा- पिछले महीने न्यूयॉर्क में हमारी बैठक हुई, उसके कुछ समय बाद ही ब्रिटिश विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली भारत के पहले दौरे पर हैं, उनका स्वागत कर खुश हूं। विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि हमने ‘रोडमैप 2030’ में हुई प्रगति का उल्लेख किया है। यूक्रेन संकट और हिंद-प्रशांत पर भी चर्चा की।

 

ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने के बाद किसी ब्रिटिश मंत्री की यह पहली भारत यात्रा है। क्लेवरली शुक्रवार को भारत पहुंचे।

 

यात्रा के दौरान क्लेवरली ने ब्रिटिश अंतरराष्ट्रीय निवेश के जरिए ब्रिटेन और भारत के बीच सहयोग बढ़ाने की घोषणा की। ब्रिटिश उच्चायोग के मुताबिक, इसमें फिनटेक कंपनी किनारा कैपिटल में 1.1 करोड़ पाउंड का निवेश शामिल है। उच्चायोग ने कहा, क्लेवरली ने ब्रिटेन समर्थत नीव 2 फंड द्वारा हाइगेंको कंपनी में 2.2 करोड़ पाउंड के निवेश की भी घोषणा की, जो हरित हाइड्रोजन के उपयोग के जरिए भारत को हरित उर्जा जरूरतों की दिशा में बढ़ने में मदद करेगा। 

जयशंकर ने अपने अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकन से भी बात की। इसके बाद उन्होंने ट्वीट में लिखा, आतंकवाद और 26/11 की जवाबदेही पर कल उनके मजबूत और स्पष्ट संदेश के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। यूक्रेन संघर्ष और अन्य क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की। 

विस्तार

ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं। वहां यहां संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद रोधी समिति की विशेष बैठक में हिस्सा लेने आए हैं। इस दौरान उन्होंने अपने समकक्ष डॉ. एस. जयशंकर के साथ भी वार्ता की। दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन संकट और हिंद प्रशांत क्षेत्र चर्चा का मुख्य विषय रहे। 

 





Source link

Enable Notifications OK No thanks