MI vs LSG: आईपीएल इतिहास में पहली बार मुंबई शुरुआती छह मैच हारी, लखनऊ 18 रन से जीता, राहुल का शतक


सार

लखनऊ सुपरजाएंट्स ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 199 रन बनाए। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने 103 रन की नाबाद पारी खेली। 200 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 181 रन ही बना सकी। 

ख़बर सुनें

लखनऊ सुपरजाएंट्स ने आईपीएल 2022 के 26वें मैच में मुंबई इंडियंस को 18 रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपरजाएंट्स ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 199 रन बनाए। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने 103 रन की नाबाद पारी खेली। 200 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 181 रन ही बना सकी। मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव ने बनाए। उन्होंने 27 गेंदों पर 37 रन बनाए। लखनऊ की ओर से आवेश खान ने तीन विकेट झटके।

आखिरी दो ओवर में मुंबई को जीत के लिए 43 रन की जरूरत थी। 19वें ओवर में जेसन होल्डर के ओवर में मुंबई ने 17 रन बटोरे। आखिरी छह गेंदों पर मुंबई को 26 रन की जरूरत थी। आखिरी ओवर की पहली गेंद जयदेव उनादकट रन आउट हुए। वे छह गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 14 रन बना सके। इसके बाद मुरुगन अश्विन ने दूसरी गेंद पर छक्का लगाया। तीसरी गेंद पर अश्विन (6) रन आउट हो गए। पांचवीं गेंद पर चमीरा ने पोलार्ड को स्टोइनिस के हाथों कैच कराया। वे 14 गेंदों पर 25 रन बना सके। आखिरी ओवर में मुंबई की टीम सात रन बना सकी।
यह मुंबई की इस सीजन में लगातार छठी हार है। आईपीएल इतिहास में पहली बार टीम शुरुआती लगातार छह मैच हारी है। इससे पहले 2014 में टीम शुरुआती लगातार पांच मैच हारी थी। इस हार के साथ मुंबई पर प्लेऑफ की रेस से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। टीम को अब यहां से सभी मैच जीतने होंगे। इसके साथ ही दूसरी टीमों के नतीजे पर भी निर्भर रहना होगा। मुंबई की टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे यानी 10वें स्थान पर है। वहीं, लखनऊ की टीम अब तक छह मैच में से चार मैच जीत चुकी है। वहीं, दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। प्वाइंट्स टेबल में टीम दूसरे स्थान पर है।


प्वाइंट्स टेबल क्रेडिट: अमर उजाला
पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की शुरुआत अच्छी रही। राहुल ने क्विंटन डिकॉक के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी निभाई। डिकॉक को फैबियन एलेन ने पवेलियन भेजा। मुंबई के लिए यह फैबियन का पहला मैच है। डिकॉक 13 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हुए। इसमें चार चौके और एक छक्का शामिल है। इसके बाद राहुल ने मनीष पांडे के साथ दूसरे विकेट के लिए 47 गेंदों पर 72 रन की साझेदारी निभाई।

इस साझेदारी को मुरुगन अश्विन ने तोड़ा। उन्होंने मनीष पांडे को क्लीन बोल्ड किया। मनीष 29 गेंदों पर छह चौके की मदद से 38 रन बना सके। मार्कस स्टोइनिस कुछ खास नहीं कर सके और नौ गेंदों पर 10 रन बनाकर चलते बने। दीपक हुड्डा आठ गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाकर आउट हुए।


मुरुगन अश्विन ने मनीष पांडे को क्लीन बोल्ड किया
कप्तान केएल राहुल ने आईपीएल करियर का तीसरा शतक लगाया। यह उनका 100वां आईपीएल मैच भी है। अपने 100वें आईपीएल मैच में शतक जड़ने वाले वह पहले खिलाड़ी हैं। राहुल 60 गेंदों पर 103 रन बनाकर नाबाद रहे। इसमें नौ चौके और पांच छक्के शामिल हैं। 

इसके अलावा क्रुणाल पांड्या एक रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई की ओर से जयदेव उनादकट ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके। वहीं, मुरुगन अश्विन और फैबियन एलेन को एक-एक विकेट मिला। 


शतक लगाने के बाद केएल राहुल

राहुल को बधाई देते मुंबई के खिलाड़ी
200 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम की शुरुआत खराब रही। 16 पर टीम को पहला झटका लगा। कप्तान रोहित शर्मा 13 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें आवेश ने विकेटकीपर डिकॉक के हाथों कैच कराया। इसके बाद जूनियर डीविलियर्स और बेबी एबी के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 13 गेंदों पर छह चौके और एक छक्की की मदद से 31 रन की पारी खेली।

ईशान किशन 13 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मार्कस स्टोइनिस ने क्लीन बोल्ड किया। सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर जरूर मुंबई की पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 48 गेंदों 64 रन की साझेदारी निभाई।  सूर्यकुमार 27 गेंदों पर तीन चौके की मदद से 37 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, तिलक वर्मा 26 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हुए। 

डेवाल्ड ब्रेविस

फैबियन एलेन सात गेंदों पर आठ रन बनाकर आउट हुए। वहीं, जयदेव उनादकट छह गेंदों पर 14 रन और मुरुगन अश्विन दो गेंदों पर छह रन बनाकर रन आउट हुए। कीरोना पोलार्ड पर टीम को जीत दिलाने का दारोमदार था, लेकि न वह 14 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट हुए। जसप्रीत बुमराह और टाइमल मिल्स शून्य पर नाबाद रहे। लखनऊ की ओर से आवेश के अलावा जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा और मार्कस स्टोइनिस ने एक-एक विकेट झटका।


मैच के बाद राहुल और बुमराह

विस्तार

लखनऊ सुपरजाएंट्स ने आईपीएल 2022 के 26वें मैच में मुंबई इंडियंस को 18 रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपरजाएंट्स ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 199 रन बनाए। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने 103 रन की नाबाद पारी खेली। 200 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 181 रन ही बना सकी। मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव ने बनाए। उन्होंने 27 गेंदों पर 37 रन बनाए। लखनऊ की ओर से आवेश खान ने तीन विकेट झटके।

आखिरी दो ओवर में मुंबई को जीत के लिए 43 रन की जरूरत थी। 19वें ओवर में जेसन होल्डर के ओवर में मुंबई ने 17 रन बटोरे। आखिरी छह गेंदों पर मुंबई को 26 रन की जरूरत थी। आखिरी ओवर की पहली गेंद जयदेव उनादकट रन आउट हुए। वे छह गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 14 रन बना सके। इसके बाद मुरुगन अश्विन ने दूसरी गेंद पर छक्का लगाया। तीसरी गेंद पर अश्विन (6) रन आउट हो गए। पांचवीं गेंद पर चमीरा ने पोलार्ड को स्टोइनिस के हाथों कैच कराया। वे 14 गेंदों पर 25 रन बना सके। आखिरी ओवर में मुंबई की टीम सात रन बना सकी।





Source link

Enable Notifications OK No thanks