Mkt cap of top 10 firms: शीर्ष 10 में से 9 कंपनियों का मार्केट कैप ₹90,000 करोड़ बढ़ा, किसे हुआ सर्वाधिक मुनाफा


हाइलाइट्स

पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 36,566 करोड़ रुपये बढ़ गया.
रिलायंस के बाद एचडीएफसी और भारती एयरटेल का मार्केट कैप सर्वाधिक बढ़ा.
अक्टूबर में विदेशी निवेशकों की बिकवाली पर कुछ हद तक लगाम लगी है.

नई दिल्ली. सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 90,318.74 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे अधिक लाभ में रही. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 652.7 अंक या 1.10 प्रतिशत चढ़ गया. सोमवार को दिवाली के अवसर पर बाजार में एक घंटे का विशेष मुहूर्त कारोबार आयोजित किया गया. बुधवार को दिवाली बलिप्रतिपदा पर बाजार बंद रहे थे.

समीक्षाधीन सप्ताह में हिंदुस्तान यूनिलीवर को छोड़कर शीर्ष 10 में अन्य सभी कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में बढ़ोतरी हुई. इनमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) शामिल हैं. बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 36,566.82 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 17,08,932.42 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 11,195.61 करोड़ रुपये बढ़कर 8,12,378.52 करोड़ रुपये रहा.

ये भी पढ़ें- निवेश का मौका! अगले सप्ताह आ रहे हैं इन 4 कंपनियों के IPO, इन्वेस्टमेंट से पहले देख लें डिटेल्स

अन्य कंपनियों का मार्केट कैप
भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 10,792.67 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,54,404.76 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. एसबीआई का मार्केट कैप 8,879.98 करोड़ रुपये बढ़कर 5,09,372.21 करोड़ रुपये रहा. टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 8,617.06 करोड़ रुपये बढ़कर 11,57,339.65 करोड़ रुपये रहा. एचडीएफसी की बाजार हैसियत 8,214.27 करोड़ रुपये बढ़कर 4,36,240.27 करोड़ रुपये रही. इन्फोसिस का मूल्यांकन 5,259.92 करोड़ रुपये बढ़कर 6,36,476.13 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. आईसीआईसीआई बैंक को सप्ताह के दौरान 568.37 करोड़ रुपये का फायदा हुआ और उसका बाजार पूंजीकरण 6,32,832.76 करोड़ रुपये रहा. आईटीसी का मूल्यांकन 224.04 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,28,677.66 करोड़ रुपये रहा.

एचयूएल को हुआ घाटा
इस रुख के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 30,509.44 करोड़ रुपये घटकर 5,93,318.79 करोड़ रुपये रह गया. शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, भारती एयरटेल, एचडीएफसी और आईटीसी का स्थान रहा.

एफपीआई की बिकवाली हुई धीमी
सितंबर में 7600 करोड़ रुपये के शेयर बेचने के बाद इस महीने 28 अक्टूबर तक विदेशी निवेशकों ने भारतीय पूंजी बाजार से केवल 1580 करोड़ रुपये निकालने हैं. इस महीने का अभी एक कारोबारी सत्र बचा है. इस साल अभी तक एफपीआई की निकासी 1.70 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच चुकी है. पिछले साल अक्टूबर के बाद लगातार 9 महीने एफपीआई ने बिकवाली की थी. उसके बाद इस साल जुलाई में प्रवाह का रुख बदला और विदेशी निवेशकों ने खरीदारी शुरू की. अगस्त ने एफपीआई ने अगस्त में भारतीय बाजार में 51000 करोड़ रुपये का निवेश किया था.

Tags: BSE Sensex, Business news in hindi, Market cap, Reliance industries, Stock market

image Source

Enable Notifications OK No thanks