Multibagger Stock: इस शेयर ने 25,000 रुपये के निवेश को बनाया 1 करोड़, क्या आपके पास है ये स्टॉक


हाइलाइट्स

आज इस शेयर की कीमत 2400 रुपये को पार कर गई है.
अक्टूबर 2001 में कंपनी के एक शेयर की कीमत 5.85 रुपये थी.
इस शेयर ने पिछले 3 साल में 178 फीसदी का रिटर्न दिया है.

नई दिल्ली. अगर आपके अंदर रिस्क लेने और लंबे समय तक बाजार में टिके रहने की क्षमता है तो शेयर मार्केट आपको करोड़पति बना सकता है. हमने ऐसे कई शेयर देखे हैं जिन्होंने बहुत कम निवेश को लाखों-करोड़ों रुपयो तक पहुंचा दिया है. आज भी हम आपको ऐसे ही एक शेयर के बारे में बताने वाले हैं. हम बात कर रहे हैं भारत बिजली के शेयरों की. किसी समय पर ये पैनी स्टॉक हुआ करता था आज इसकी कीमत 2408.55 रुपये है.

शुक्रवार को ये शेयर कारोबार खत्म होने तक 4 फीसदी से ज्यादा यानी करीब 98 रुपये ऊपर चढ़कर बंद हुआ था. इस शेयर का एनएसई पर 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 2,439.95 रुपये है. जबकि इसका 52 हफ्तों का लो 1,320.00 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल करीब 1,361 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें- क्या है आयकर से जुड़ा नियम 132, करदाताओं के लिए इसे जानना क्यों जरूरी?

25,000 रुपये को बनाया 1 करोड़
इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 19 अक्टूबर 2001 को 5.85 रुपये थी. यानी एक पैनी स्टॉक था. लेकिन आज इसकी कीमत 2400 रुपये को पार कर गई है. तब अगर किसी ने इस कंपनी के शेयरों में 25000 रुपये का निवेश किया होता और उसे बनाए रखता तो आज वह रकम बढ़कर 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई होती.

पिछले 5 साल में शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक हफ्ते में ये शेयर 416 रुपये या 20 फीसदी ऊपर गया है. वहीं, 1 महीने में इस शेयर करीब 30 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. रुपयो में बात करें तो ये शेयर इस दौरान 554 रुपये बढ़ा है. एक साल में इस शेयर में 57 फीसदी या 880 रुपये की तेजी आई है. तीन साल में भारत बिजली के शेयर 1544 रुपये या 178 फीसदी तक ऊपर गए हैं. हालांकि, 5 साल में इसका रिटर्न थोड़ा कम हुआ है और निवेशकों को 138 फीसदी का मुनाफा कमा कर दिया है.

क्या करती है कंपनी?
यह कंपनी ट्रांसफॉर्मर, इलेक्ट्रिक मोटर्स, लिफ्ट के लिए गियरलैस मशीन जैसे उत्पाद बनाती है. पावर सेक्टर से जुड़े होने के कारण इसके शेयरों में आगे भी तेजी बने रहने की संभावना है. जानकारों की मानें तो जीडीपी बढ़ने के साथ देश में बिजली की खपत बढ़ेगी और इसका लाभ कंपनी को होगा. साथ ही ग्रीन एनर्जी और इलेक्ट्रिक वाहनों में की बढ़ती मांग से भी कंपनी को फायदा होगा.

Tags: Business news in hindi, Multibagger stock, Share market, Stock market, Stocks

image Source

Enable Notifications OK No thanks