नोएडा के मॉल में मर्डर : बिलखती पत्नी बोली- पुलिस और पति के दोस्त छिपाते रहे घटना, सीएम से लगाई न्याय की गुहार


ख़बर सुनें

गार्डन गैलेरिया मॉल के लॉस्ट लेमंस पब में सोमवार रात मैनेजर बृजेश राय की हत्या के बाद पत्नी पूजा ने पुलिस व पार्टी करने गए दोस्तों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। पूजा का कहना है कि अगर पुलिस और पति के दोस्त समय रहते मदद करते तो पति जिंदा होते। आखिरकार सात लोग पार्टी में गए थे तो पति की ही हत्या क्यों हुई। बिलखते हुए पूजा ने कहा कि सीएम सर, पति के हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और आरोपियों के घर-बार पर बुलडोजर चलवाएं।

सेक्टर-132 स्थित डीपीएस स्कूल में शिक्षिका पूजा ने कहा कि वह पति व बच्चों के साथ रह रही थीं। पति बृजेश ऑफिस के दोस्त सुमित, बिक्रम, अंजलि आदि के साथ पार्टी करने गए थे, लेकिन सभी दोस्तों ने घटना को छिपाया। रात 12 बजे तक जब वह नहीं आए तो फोन मिलाया, लेकिन नंबर बंद आया।

बृजेश के दोस्त सुमित को फोन किया तो कई बार नहीं उठाने के बाद रात 1:15 बजे कॉल बैक कर उसने कहा कि दो मिनट में फोन करता हूं। कुछ देर बाद दोस्तों ने बृजेश की तबीयत खराब होने की बात कही तो वह आधी रात को कैब से प्रयाग अस्पताल पहुंची। यहां भारी संख्या में पुलिस तैनात थी और कोई कुछ नहीं बता रहा था। जब उन्होंने पति को देखने की जिद की तो पुलिस ने मना कर दिया। बाद में शव को देखने दिया गया।

15 मई को थी सातवीं सालगिरह
पत्नी पूजा ने बताया कि 15 मई को शादी की 7वीं सालगिरह थी। पांच साल का बेटा सार्थक व तीन साल की बेटी भूविका है। 13 मार्च को भूविका का जन्मदिन भी मनाया था। 15 मई को सालगिरह के मौके पर दोनों कहीं बाहर जाने की तैयारी भी    कर रहे थे।

  • तीन बजे बात हुई तो चार्जर देने घर आए

पूजा का कहना है कि पति से दोपहर बाद करीब 3 बजे फोन पर बात हुई थी। उन्होंने कहा था कि घर देर से आएंगे। किसी पार्टी में जाना है। इस पर पूजा ने चार्जर देने की बात कही तो उन्होंने शाम को आकर चार्जर घर पर छोड़ने की बात कही। करीब 7:30 बजे ब्रिजेश घर पर चार्जर देकर चले गए।

  • पुलिस ने लैपटॉप, बैग मोबाइल नहीं दिया
पूजा ने आरोप लगाया कि जब वह अस्पताल पहुंची तो किसी पुलिस वाले ने सुध नहीं ली। पुलिस ने आधिकारिक रूप से पति की मौत की जानकारी भी नहीं दी। पति के शव को पांच मिनट में अस्पताल से गायब करा दिया।

पब संचालक फरार, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
गार्डेन गैलेरिया मॉल के लॉस्ट लेमंस पब का संचालक लव धींगरा है जो घटना के बाद से फरार है। पुलिस से अब तक उसका संपर्क नहीं हुआ है। पुलिस ने पब के रिकॉर्डिंग रूम को सील कर दिया है। इसी रूम में सीसीटीवी का कंट्रोल व डीवीआर आदि हैं। पुलिस की एक टीम घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

एक बजे रात तक के लाइसेंस पर उठ रहे सवाल
बार को रात एक बजे तक खुलने का लाइसेंस है। यहां पहले भी कई बार मारपीट हुई है। इसके बाद भी एक बजे रात तक का लाइसेंस जारी करना सवालों के घेरे में है। लाइसेंस जारी करने वाले विभाग व अधिकारियों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि, आबकारी विभाग इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं।

गार्डन गैलेरिया मॉल बन रहा मारपीट का अखाड़ा
मॉल में दर्जनों की संख्या में पब व रेस्ट्रो बार हैं। यहां रोजाना एक-दो घटनाएं मारपीट की होती हैं। सोमवार रात को ही गार्डन गैलेरिया के एक बार में एक अधिकारी के साथ भी बदसलूकी हुई थी। इसके दो दिन पहले गेट पर दो पक्षों में झगड़ा हुआ था।

बार संचालक से भी पूछताछ कर मानकों के बारे में जांच की जाएगी। अगर बार में मानकों का उल्लंघन पाया गया तो लाइसेंस रद्द किया जाएगा। शहर के अन्य बार संचालकों के साथ भी बैठक की जाएगी। 
– रणविजय सिंह, एडीसीपी

विस्तार

गार्डन गैलेरिया मॉल के लॉस्ट लेमंस पब में सोमवार रात मैनेजर बृजेश राय की हत्या के बाद पत्नी पूजा ने पुलिस व पार्टी करने गए दोस्तों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। पूजा का कहना है कि अगर पुलिस और पति के दोस्त समय रहते मदद करते तो पति जिंदा होते। आखिरकार सात लोग पार्टी में गए थे तो पति की ही हत्या क्यों हुई। बिलखते हुए पूजा ने कहा कि सीएम सर, पति के हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और आरोपियों के घर-बार पर बुलडोजर चलवाएं।

सेक्टर-132 स्थित डीपीएस स्कूल में शिक्षिका पूजा ने कहा कि वह पति व बच्चों के साथ रह रही थीं। पति बृजेश ऑफिस के दोस्त सुमित, बिक्रम, अंजलि आदि के साथ पार्टी करने गए थे, लेकिन सभी दोस्तों ने घटना को छिपाया। रात 12 बजे तक जब वह नहीं आए तो फोन मिलाया, लेकिन नंबर बंद आया।

बृजेश के दोस्त सुमित को फोन किया तो कई बार नहीं उठाने के बाद रात 1:15 बजे कॉल बैक कर उसने कहा कि दो मिनट में फोन करता हूं। कुछ देर बाद दोस्तों ने बृजेश की तबीयत खराब होने की बात कही तो वह आधी रात को कैब से प्रयाग अस्पताल पहुंची। यहां भारी संख्या में पुलिस तैनात थी और कोई कुछ नहीं बता रहा था। जब उन्होंने पति को देखने की जिद की तो पुलिस ने मना कर दिया। बाद में शव को देखने दिया गया।

15 मई को थी सातवीं सालगिरह

पत्नी पूजा ने बताया कि 15 मई को शादी की 7वीं सालगिरह थी। पांच साल का बेटा सार्थक व तीन साल की बेटी भूविका है। 13 मार्च को भूविका का जन्मदिन भी मनाया था। 15 मई को सालगिरह के मौके पर दोनों कहीं बाहर जाने की तैयारी भी    कर रहे थे।

  • तीन बजे बात हुई तो चार्जर देने घर आए

पूजा का कहना है कि पति से दोपहर बाद करीब 3 बजे फोन पर बात हुई थी। उन्होंने कहा था कि घर देर से आएंगे। किसी पार्टी में जाना है। इस पर पूजा ने चार्जर देने की बात कही तो उन्होंने शाम को आकर चार्जर घर पर छोड़ने की बात कही। करीब 7:30 बजे ब्रिजेश घर पर चार्जर देकर चले गए।

  • पुलिस ने लैपटॉप, बैग मोबाइल नहीं दिया

पूजा ने आरोप लगाया कि जब वह अस्पताल पहुंची तो किसी पुलिस वाले ने सुध नहीं ली। पुलिस ने आधिकारिक रूप से पति की मौत की जानकारी भी नहीं दी। पति के शव को पांच मिनट में अस्पताल से गायब करा दिया।

पब संचालक फरार, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

गार्डेन गैलेरिया मॉल के लॉस्ट लेमंस पब का संचालक लव धींगरा है जो घटना के बाद से फरार है। पुलिस से अब तक उसका संपर्क नहीं हुआ है। पुलिस ने पब के रिकॉर्डिंग रूम को सील कर दिया है। इसी रूम में सीसीटीवी का कंट्रोल व डीवीआर आदि हैं। पुलिस की एक टीम घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

एक बजे रात तक के लाइसेंस पर उठ रहे सवाल

बार को रात एक बजे तक खुलने का लाइसेंस है। यहां पहले भी कई बार मारपीट हुई है। इसके बाद भी एक बजे रात तक का लाइसेंस जारी करना सवालों के घेरे में है। लाइसेंस जारी करने वाले विभाग व अधिकारियों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि, आबकारी विभाग इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं।

गार्डन गैलेरिया मॉल बन रहा मारपीट का अखाड़ा

मॉल में दर्जनों की संख्या में पब व रेस्ट्रो बार हैं। यहां रोजाना एक-दो घटनाएं मारपीट की होती हैं। सोमवार रात को ही गार्डन गैलेरिया के एक बार में एक अधिकारी के साथ भी बदसलूकी हुई थी। इसके दो दिन पहले गेट पर दो पक्षों में झगड़ा हुआ था।

बार संचालक से भी पूछताछ कर मानकों के बारे में जांच की जाएगी। अगर बार में मानकों का उल्लंघन पाया गया तो लाइसेंस रद्द किया जाएगा। शहर के अन्य बार संचालकों के साथ भी बैठक की जाएगी। 

– रणविजय सिंह, एडीसीपी



Source link

Enable Notifications OK No thanks