आईजीआई एयरपोर्ट टी 1 के लिए नया ट्रैफिक प्‍लान, देखकर यात्रा करें प्‍लान


नई दिल्‍ली. इंदिरागांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर फेज 3 ए के विस्‍तार की वजह से टर्मिनल एक पर ट्रैफिक संचालन में परिवर्तन किया गया है. एयरपोर्ट संचालन करने वाली एजेंसी डायल ने इस संबंध में ट्रैफिक प्‍लान जारी किया है. उसने कहा है कि यात्रियों को परेशानियों से बचने के लिए नये ट्रैफिक प्‍लान के अनुसार यात्रा प्‍लान करें . नया ट्रैफिक प्‍लान सोमवार मध्‍य रात्रि से लागू किया जाएगा.

डायल के अनुसार टर्मिनल एक पर यात्रियों को छोड़ने के बाद बाहर निकलने के लिए चालकों को प्रस्‍थान रैंप के अंतिम छोर पर यू टर्न बनाया गया है, वाहन चालकों को यहां से यू टर्न करना होगा. रैंप को वाहनों की सुविधा के लिए चौड़ा किया गया है.

ये भी पढ़ें: देश के 25 एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग की नहीं है सुविधा, जानें इस लिस्‍ट में आपका एयरपोर्ट भी है क्‍या ?

मेहराम नगर रोड से होते हुए एयरपोर्ट से बाहर निकलना होगा. मौजूदा एग्जिट रैंप पर टर्मिनल एक के लिए निर्माण कार्य किया जा रहा है. लोगों की सुविधा के लिए प्रस्‍तान रैंप को चौड़ा कर दिया गया है. डायल ने टर्मिनल एक आने वाले यात्रियों से अनुरोध किया है कि ट्रैफिक प्‍लान देखकर ही एयरपोर्ट पर आएं.

Tags: Airport, Delhi airport, IGI airport

image Source

Enable Notifications OK No thanks