Crude Palm Oil: राहत की खबर, सरकार ने कच्चे पाम तेल पर कस्टम ड्यूटी घटाई


नई दिल्ली. खाने के तेल (Edible Oil) की बढ़ती कीमतों को कम करने के लिए मोदी सरकार ने बड़ा फैसला किया है. दरअसल, सरकार ने शनिवार को कच्चे पाम तेल या सीपीओ (Crude Palm Oil) के प्रभावी कस्टम ड्यूटी (Custom Duties) को घटाकर 5.5 फीसदी कर दिया. इस कदम से खाने के तेल की कीमतों को कम करने और उपभोक्ताओं को राहत देने में मदद मिलेगी.

एक आधिकारिक नोटिफिकेशन में शनिवार को कहा गया कि कच्चे पाम तेल पर अब 5 फीसदी का कृषि अवसंरचना विकास उपकर लगेगा, जो अब तक 7.5 फीसदी था. इस कटौती के बाद कच्चे पाम तेल पर प्रभावी कस्टम ड्यूटी 8.25 फीसदी की जगह 5.5 फीसदी रह जाएगा.

ये भी पढ़ें- एयर इंडिया और एयर एशिया के पैसेंजर हो जाएं टेंशन फ्री, अब फ्लाइट कैंसिल होने पर भी कर सकेंगे यात्रा

अक्टूबर 2021 में खाद्य तेल के इंपोर्ट ड्यूटी में हुई थी कटौती
कारोबारियों ने बताया कि इस कटौती से कीमतों में प्रति क्विंटल 280 रुपये की कमी आ सकती है. सरकार ने इससे पहले अक्टूबर 2021 में भी खाद्य तेल के इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती की थी. भारत अपनी 60 फीसदी से अधिक खाद्य तेल जरूरतों को आयात के माध्यम से पूरा करता है. इंडोनेशिया और मलेशिया भारत को आरबीडी पामोलिन और कच्चे पाम तेल के प्रमुख आपूर्तिकर्ता हैं.

Tags: Custom duty, Edible oil, Edible oil price, Palm oil

image Source

Enable Notifications OK No thanks