‘किसी को आपके शब्दों से फर्क नहीं पड़ता…’ भुवनेश्वर कुमार के बचाव में आईं पत्नी नूपुर, ट्रोल्स की लगाई क्लास


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को ‘डेथ ओवरों’ का स्पेशलिस्ट बॉलर माना जाता है. भुवी ने इसे कई मौकों पर साबित भी किया है. लेकिन हाल में इस ‘स्विंग के सुल्तान’ का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. भुवी ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ मोहाली टी20 में अपने चार ओवर में 52 रन लुटा दिए, और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला. इस मैच के 19वें ओवर में वह काफी महंगे साबित हुए. लोग उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल करने लगे. इसके बाद भुवनेश्वर की पत्नी नूपुर नागर (Nupur Nagar) ने ट्रोल्स को जमकर खरी खरी सुनाई.

नूपुर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘ आजकल लोग नकारा हो गए हैं. उनके पास कोई काम नहीं है और वह इतना खाली हैं कि उनके पास नफरत और ईष्या फैलाने का बहुत समय है. मेरी उन सबको सलाह है कि आपके कुछ भी कहने और आपके होने से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता. ऐसे में आप इस समय खुद को बेहतर बनाने में लगाएं. हालांकि इसका स्कोप बहुत कम है.’

यह भी पढ़ें:क्रिकेट के 10 सितारे जो पहली बार T20 World Cup में चमकने को हैं तैयार… जिनका फैंस कर रहे बेसब्री से इंतजार

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए लॉर्ड्स वनडे क्यों बन गया है खास… जानिए हरमनप्रीत कौर की जुबानी

bhuvneshwar kumar, bhuvneshwar kumar trolls, bhuvneshwar kumar wife name, bhuvneshwar kumar wife nupur nagar, pacer bhuvneshwar kumar, india national cricket team, bhuvneshwar kumar death overs, bhuvneshwar kumar most expensive death overs, ind vs aus t20, nupur nagar, भुवनेश्वर कुमार, नुपूर नागर

भुवी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में खेले गए 3 मैचों की सीरीज के पहले टी20 मैच के 19वें ओवर में 16 रन खर्च कर दिए थे. इसमें एक वाइड भी शामिल था. भुवी ने हाल में संपन्न एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में महज 4 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे. भुवी को आलोचनाओं का शिकार इसलिए होना पड़ा क्योंकि उन्होंने लगातार दो मैचों में डेथ ओवरों में उम्मीद से ज्यादा रन लुटा दिए.

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर भी भुवी के इस प्रदर्शन से चिंतित हैं. गावसकर ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि ग्राउंड पर बहुत ज्यादा ओस थी. बकौल गावस्कर, ‘ हमने गेंदबाजों या फील्डर्स को अपनी अंगुलियों को सुखाने के लिए तौलिए का इस्तेमाल करते हुए नहीं देखा. यह कोई बहाना नहीं है बल्कि हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की. वास्तव में 19वां ओवर चिंता का विषय है.’

Tags: Bhuvneshwar kumar, India vs Australia, Nupur Nagar

image Source

Enable Notifications OK No thanks