पाक की नापाक हरकत: पंजाब में ड्रोन से गिराई हेरोइन की खेप, अमृतसर में पांच पैकेट मिले, चार संदिग्ध हिरासत में


ख़बर सुनें

पंजाब के अमृतसर जिले के गांव नेष्टा में हेरोइन के पांच पैकेट मिले हैं। यह पैकट डीएवी स्कूल के ग्राउंड में पड़े मिले। मंगलवार की देर रात पाकिस्तान से आए ड्रोन ने हेरोइन की यह खेप गिराई है। ड्रोन आने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने स्कूल के आसपास पूरे इलाके की घेराबंदी की। सर्च अभियान में स्कूल के मैदान में हेरोइन के पांच पैकेट मिले। इनका वजह पांच किलो बताया जा रहा है। 

घरिंडा थान पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस के खुफिया विंग को सूचना मिली थी कि कुछ भारतीय तस्कर पाकिस्तान के तस्करों से संपर्क कर हेरोइन की खेप मंगवा रहे हैं। यह खेप पाकिस्तान के ड्रोन के जरिए अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब ढाई किलोमीटर अंदर गांव नेष्टा के डीएवी स्कूल के मैदान में गिराई जानी है।

पुख्ता सूचना के बाद पुलिस ने स्कूल और आसपास के पूरे इलाके में अपना जाल बिछाया। वहीं दूसरी तरफ सीआईए स्टाफ के अधिकारियों ने रातों-रात सीमांत गांवों के नशा तस्करों की सूची निकाली और जांच की। रात करीब डेढ़ बजे पाकिस्तान से एक ड्रोन भारतीय सीमा में दाखिल हुआ और स्कूल के मैदान में हेरोइन की खेप गिरा कर लौट गया।

पुलिस ने ड्रोन पर फायरिंग की मगर अंधेरे में वह गायब हो गया। हेरोइन की पैकेट उठाने कोई तस्कर नहीं आया। जबकि पुलिस ने रातभर वहां डेरा जमाए रखा। पुलिस ने बुधवार की सुबह तलाशी अभियान में स्कूल के मैदान से पांच किलो हेरोइन की खेप बरामद की है। वहीं घरिंडा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कर्मपाल सिंह ने बताया कि इस मामले में चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 

विस्तार

पंजाब के अमृतसर जिले के गांव नेष्टा में हेरोइन के पांच पैकेट मिले हैं। यह पैकट डीएवी स्कूल के ग्राउंड में पड़े मिले। मंगलवार की देर रात पाकिस्तान से आए ड्रोन ने हेरोइन की यह खेप गिराई है। ड्रोन आने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने स्कूल के आसपास पूरे इलाके की घेराबंदी की। सर्च अभियान में स्कूल के मैदान में हेरोइन के पांच पैकेट मिले। इनका वजह पांच किलो बताया जा रहा है। 

घरिंडा थान पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस के खुफिया विंग को सूचना मिली थी कि कुछ भारतीय तस्कर पाकिस्तान के तस्करों से संपर्क कर हेरोइन की खेप मंगवा रहे हैं। यह खेप पाकिस्तान के ड्रोन के जरिए अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब ढाई किलोमीटर अंदर गांव नेष्टा के डीएवी स्कूल के मैदान में गिराई जानी है।

पुख्ता सूचना के बाद पुलिस ने स्कूल और आसपास के पूरे इलाके में अपना जाल बिछाया। वहीं दूसरी तरफ सीआईए स्टाफ के अधिकारियों ने रातों-रात सीमांत गांवों के नशा तस्करों की सूची निकाली और जांच की। रात करीब डेढ़ बजे पाकिस्तान से एक ड्रोन भारतीय सीमा में दाखिल हुआ और स्कूल के मैदान में हेरोइन की खेप गिरा कर लौट गया।

पुलिस ने ड्रोन पर फायरिंग की मगर अंधेरे में वह गायब हो गया। हेरोइन की पैकेट उठाने कोई तस्कर नहीं आया। जबकि पुलिस ने रातभर वहां डेरा जमाए रखा। पुलिस ने बुधवार की सुबह तलाशी अभियान में स्कूल के मैदान से पांच किलो हेरोइन की खेप बरामद की है। वहीं घरिंडा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कर्मपाल सिंह ने बताया कि इस मामले में चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks