Punjab: मूसेवाला के पिता बोले- अफसाना खान और जैनी जौहल से पूछताछ गलत, NIA पर उठाए सवाल


बलकौर सिंह और सिद्धू मूसेवाला।

बलकौर सिंह और सिद्धू मूसेवाला।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी (फाइल फोटो)

ख़बर सुनें

दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा है कि एनआईए अब उन लोगों को समन भेज रही है, जो सिद्धू के हक में खड़े हैं। जबकि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की बी गैंग चंडीगढ़ में बैठी है। सिद्धू का मोबाइल, पिस्टल व अन्य सामान एनआईए के पास ही है, जैसे मर्जी चेक करें। मूसेवाला का गैंगस्टरों से कोई रिश्ता नहीं है लेकिन एजेंसियां उसका नाता जोड़ने पर तुली हैं। उनका बेटा एक शो का सवा करोड़ रुपया विदेश में लेता रहा है। वह चंद पैसों के लिए गैंगस्टरों से क्यों रिश्ता रखेगा। 

जो समर्थन में आया उससे हो रही पूछताछ
सीआईए इंचार्ज गैंगस्टरों के साथ पार्टियां करता रहा है लेकिन सरकार आंखें बंद करके बैठी है। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में कोई कलाकार खुलकर समर्थन में नहीं आया। अगर कोई आया है तो सिर्फ दो लड़कियां अफसाना खान और जैनी जौहल हैं जिनसे एनआईए पूछताछ कर रही है। अफसाना और जैनी को इस तरह पूछताछ के लिए बुलाना गलत है। 

एनआईए ने अभी तक लॉरेंस के खास जो चंडीगढ़ में रहते हैं, उनसे पूछताछ तक नहीं की है। उन्होंने लोगों से कहा कि वे नवंबर महीने तक गेहूं की बिजाई काम निपटा लें। सिद्धू की हत्या का इंसाफ लेने के लिए अपने स्तर पर रास्ता तैयार करना पड़ेगा।

विस्तार

दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा है कि एनआईए अब उन लोगों को समन भेज रही है, जो सिद्धू के हक में खड़े हैं। जबकि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की बी गैंग चंडीगढ़ में बैठी है। सिद्धू का मोबाइल, पिस्टल व अन्य सामान एनआईए के पास ही है, जैसे मर्जी चेक करें। मूसेवाला का गैंगस्टरों से कोई रिश्ता नहीं है लेकिन एजेंसियां उसका नाता जोड़ने पर तुली हैं। उनका बेटा एक शो का सवा करोड़ रुपया विदेश में लेता रहा है। वह चंद पैसों के लिए गैंगस्टरों से क्यों रिश्ता रखेगा। 

जो समर्थन में आया उससे हो रही पूछताछ

सीआईए इंचार्ज गैंगस्टरों के साथ पार्टियां करता रहा है लेकिन सरकार आंखें बंद करके बैठी है। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में कोई कलाकार खुलकर समर्थन में नहीं आया। अगर कोई आया है तो सिर्फ दो लड़कियां अफसाना खान और जैनी जौहल हैं जिनसे एनआईए पूछताछ कर रही है। अफसाना और जैनी को इस तरह पूछताछ के लिए बुलाना गलत है। 

एनआईए ने अभी तक लॉरेंस के खास जो चंडीगढ़ में रहते हैं, उनसे पूछताछ तक नहीं की है। उन्होंने लोगों से कहा कि वे नवंबर महीने तक गेहूं की बिजाई काम निपटा लें। सिद्धू की हत्या का इंसाफ लेने के लिए अपने स्तर पर रास्ता तैयार करना पड़ेगा।





Source link

Enable Notifications OK No thanks