राहुल द्रविड़ ने कहा- टीम इंडिया को मिल गए दुनिया के 2 बेस्ट फिनिशर, अंतिम 5-6 ओवर में…


नई दिल्ली. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में खिलाड़ियों के प्रदर्शन से गदगद दिखे. हालांकि 5 मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला बारिश के कारण नहीं खेला जा सका. भारतीय टीम सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद इसे 2-2 से बराबर करने में सफल रही. सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था. युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को पहली बार कप्तानी मिली थी. टीम को अब इस महीने के अंत में हार्दिक पंड्या की अगुवाई में आयरलैंड से 2 टी20 का मुकाबला खेलना है. वहीं एक टीम इस दौरान इंग्लैंड में तैयारियों में जुटी रहेगी. वहां 1 जुलाई से मैच होने हैं.

टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने सीरीज के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, दिनेश कार्तिक ने सीरीज में अंतिम ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया. उन्हें इसी खूबी के कारण ही टीम में जगह मिली है. राजकोट में खेले गए चौथे मैच में कार्तिक और पंड्या ने अंतिम 5 ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की. हमें इसकी जरूरत भी थी, ताकि हम सीरीज बराबर कर सकें. मालूम हो कि कार्तिक ने 27 गेंद पर 55 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 200 से ऊपर का रहा था. वहीं हार्दिक पंड्या ने 31 गेंद पर 46 रन की पारी खेली थी. दोनों ने 33 गेंद पर 65 रन की साझेदारी करके स्कोर को 169 रन तक पहुंचाया था. टीम ने यह मैच 82 रन से जीता भी था.

कार्तिक लगातार दे रहे हैं दस्तक

राहुल द्रविड़ ने कहा कि दिनेश कार्तिक और हार्दिक पंड्या अंतिम 5-6 ओवरों में दुनिया के बेस्ट फिनिशर में से एक हैं. कार्तिक को जिस काम के लिए चुना गया था. वह उसे अच्छी तरह से पूरा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कार्तिक के खेल ने टीम को बहुत अधिक विकल्प दिए हैं. इस तरह की पारी से आप टीम में जगह पक्की करने के लिए दावेदारी पेश करने लगते हैं और उसने इसे बेहद ही मजबूती के साथ पेश किया है. मालूम हो कि 37 साल के कार्तिक 16 साल से टी20 इंटरनेशनल खेल रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने अपने करियर का पहला अर्धशतक जड़ा.

टीम इंडिया ने क्या पिछले 8 महीने में 6 कप्तान बदलने की योजना बनाई थी? जानिए कोच राहुल द्रविड़ ने क्या कहा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिनेश कार्तिक ने 4 पारियों में  46 की औसत से 92 रन बनाए. 55 रन की सबसे बड़ी पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 159 का रहा, जो अन्य सभी खिलाड़ियों से बेहतरीन है. उन्होंने आईपीएल 2022 में भी आरसीबी की ओर से खेलते हुए 180 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 300+ रन बनाए थे. पंड्या ने सीरीज में 154 के स्ट्राइक रेट से 117 रन बनाए. उन्होंने टी20 लीग के 15वें सीजन में लगभग 500 रन बनाए थे और गुजरात टाइटंस को चैंपियन भी बनाया था.

Tags: Dinesh karthik, Hardik Pandya, Ind vs sa, India vs South Africa, Rahul Dravid, Team india

image Source

Enable Notifications OK No thanks