Rajya Sabha Results: महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की उम्मीदों पर फिरा पानी, शिवसेना ने चुनाव आयोग को घेरा


ख़बर सुनें

राज्यसभा चुनाव 2022 में महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महाविकास अघाड़ी (MVA) सरकार को झटका लगा है। वह छह में से चार सीटों पर जीत की उम्मीदें संजोए बैठी थी, लेकिन उसे भाजपा के बराबर ही यानी 3-3 सीटों पर ही जीत हासिल हुई। इससे शिवसेना नेता संजय राउत भड़क गए। उन्होंने चुनाव आयोग पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है। 

महाराष्ट्र में शुक्रवार को राज्यसभा की छह सीटों के लिए गहमागहमी के बीच मतदान हुआ। मतगणना को लेकर देर रात तक ड्रामा चला और शनिवार तड़के घोषित नतीजों में सत्तारूढ़ एमवीए गठबंधन और मुख्य विपक्षी दल भाजपा को बराबर सीटों पर जीत मिली। गठबंधन में शामिल तीनों दल यानी कांग्रेस, शिवसेना व राकांपा को एक-एक सीट पर जीत मिली। चौथी सीट के उसने  राकांपा के संजय पवार को मैदान में उतारा था, लेकिन वे हार गए। इससे गठबंधन सरकार को झटका लगा है। 

महाराष्ट्र से ये छह प्रत्याशी जीते
राज्यसभा के लिए महाराष्ट्र से शिवसेना के संजय राउत एक बार फिर उच्च सदन के लिए चुने गए हैं। राकांपा से प्रफुल्ल पटेल व कांग्रेस से इमरान प्रतापगढ़ी विजयी रहे। वहीं, भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के अलावा अनिल बोंडे और धनंजय महाडिक चुनाव जीते हैं। पूर्व सीएम व भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने देर रात तक चले ड्रामे के बाद तीन सीटों पर जीत का दावा किया। 

आयोग ने हमारा एक वोट अवैध घोषित किया : राउत
राज्यसभा के लिए पुन: निर्वाचित शिवसेना सांसद संजय राउत ने चुनाव आयोग पर भाजपा के प्रति पक्षपात का आरोप लगाया। उन्होंने आयोग ने हमारा एक वोट अवैध घोषित किया। हमने इस पर आपत्ति ली, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। 

मलिक व देशमुख वोट नहीं डाल सके
महाराष्ट्र विधानसभा की कुल सीटें 288 हैं, लेकिन शिवसेना विधायक रमेश लाटके के निधन व राकांपा के दो विधायकों नवाब मलिक व अनिल देशमुख के जेल में होने के कारण प्रभावी संख्या 285 रह गई थी। गठबंधन दलों को इसका नुकसान उठाना पड़ा, अन्यथा चौथी सीट भी वह जीत सकता था। 

विस्तार

राज्यसभा चुनाव 2022 में महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महाविकास अघाड़ी (MVA) सरकार को झटका लगा है। वह छह में से चार सीटों पर जीत की उम्मीदें संजोए बैठी थी, लेकिन उसे भाजपा के बराबर ही यानी 3-3 सीटों पर ही जीत हासिल हुई। इससे शिवसेना नेता संजय राउत भड़क गए। उन्होंने चुनाव आयोग पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है। 

महाराष्ट्र में शुक्रवार को राज्यसभा की छह सीटों के लिए गहमागहमी के बीच मतदान हुआ। मतगणना को लेकर देर रात तक ड्रामा चला और शनिवार तड़के घोषित नतीजों में सत्तारूढ़ एमवीए गठबंधन और मुख्य विपक्षी दल भाजपा को बराबर सीटों पर जीत मिली। गठबंधन में शामिल तीनों दल यानी कांग्रेस, शिवसेना व राकांपा को एक-एक सीट पर जीत मिली। चौथी सीट के उसने  राकांपा के संजय पवार को मैदान में उतारा था, लेकिन वे हार गए। इससे गठबंधन सरकार को झटका लगा है। 

महाराष्ट्र से ये छह प्रत्याशी जीते

राज्यसभा के लिए महाराष्ट्र से शिवसेना के संजय राउत एक बार फिर उच्च सदन के लिए चुने गए हैं। राकांपा से प्रफुल्ल पटेल व कांग्रेस से इमरान प्रतापगढ़ी विजयी रहे। वहीं, भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के अलावा अनिल बोंडे और धनंजय महाडिक चुनाव जीते हैं। पूर्व सीएम व भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने देर रात तक चले ड्रामे के बाद तीन सीटों पर जीत का दावा किया। 

आयोग ने हमारा एक वोट अवैध घोषित किया : राउत

राज्यसभा के लिए पुन: निर्वाचित शिवसेना सांसद संजय राउत ने चुनाव आयोग पर भाजपा के प्रति पक्षपात का आरोप लगाया। उन्होंने आयोग ने हमारा एक वोट अवैध घोषित किया। हमने इस पर आपत्ति ली, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। 

मलिक व देशमुख वोट नहीं डाल सके

महाराष्ट्र विधानसभा की कुल सीटें 288 हैं, लेकिन शिवसेना विधायक रमेश लाटके के निधन व राकांपा के दो विधायकों नवाब मलिक व अनिल देशमुख के जेल में होने के कारण प्रभावी संख्या 285 रह गई थी। गठबंधन दलों को इसका नुकसान उठाना पड़ा, अन्यथा चौथी सीट भी वह जीत सकता था। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks