अमिताभ बच्चन से मिलने की वजह से रेखा ने ठुकरा दी थी ये फिल्म, लौटा दिया था साइनिंग अमाउंट भी


बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने दौर की हर एक्ट्रेस के साथ फिल्मों में काम किया लेकिन उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा चर्चा में रही एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा (Rekha) के साथ. दोनों ने एक साथ फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘सिलसिला’, ‘मिस्टर नटवरलाल’ और ‘सुहाग’ जैसी कई हिट फिल्मों में साथ काम किया. वहीं, साल 1990 में विनोद खन्ना (Vinod Khanna), किमि कातकर (Kimi Katkar) और फराह नाज़ (Farah Naaz) की फिल्म ‘कारनामा’ रिलीज़ हुई थी. हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि इस फिल्म के लिए डायरेक्टर रंजीत ने धर्मेंद्र (Dharmendra), जया प्रदा (Jaya Prada) और रेखा (Rekha) अप्रोच किया था. लेकिन आखिरी वक्त में रेखा (Rekha) ने ये फिल्म छोड़ दी थी.


आपको बता दें कि फिल्मों में विलेन का किरदार निभाकर मशहूर हुए एक्टर रंजीत ने कई फिल्में डायरेक्ट की हैं. वहीं, अपनी फिल्म ‘कारनाम’ के लिए उन्होंने धर्मेंद्र, जया प्रदा और रेखा को फाइनल किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के बारे में बात करते हुए रंजीत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, फिल्म ‘सावन-भादों’ में मैंने पहली बार रेखा के साथ काम किया था. हम अच्छे दोस्त थे, इसी वजह से रेखा मेरी फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो गईं थीं. कारनामा का पहला शूटिंग शेड्यूल शाम को था. एक दिन मुझे रेखा ने फोन करके पूछा कि, शाम की जगह सुबह सूट कर सकते हैं, वो शाम अमिताभ बच्चन के साथ बिताना चाहती हैं.’


इसके अलावा राइटर राशिद किदवई ने भी अपनी बुक,’नेता अभिनेता: बॉलीवुड स्टार पावर इन इंडियन पॉलिटिक्स’ में रेखा और रंजीत के इस किस्से का ज़िक्र किया है. किताब के मुताबिक, रेखा ने रंजीत की फिल्म का साइनिंग अमाउंट तक भी लौटा दिया था. उधर, फिल्म के हीरो धर्मेंद्र भी अपनी दूसरी फिल्मों की शूटिंग में बिज़ी हो गए थे. फिर धर्मेंद्र ने ही रंजीत को एक्ट्रेस अनीता राज को फिल्म में लेने की बात की. हालांकि उनके साथ भी बात जम नहीं पाई, जिसके बाद रंजीत ने विनोद खन्ना, फराह नाज और किमी कातकर को कास्ट किया था. 

यह भी पढ़ेंः

Sridevi को हंटर से मारने के बाद कमरे में जाकर फूट-फूटकर रोने लगे थे Ranjeet, खुद किया था खुलासा

Amrish Puri नहीं थे ‘मिस्टर इंडिया’ में ‘मोगेंबो’ के किरदार के लिए मेकर्स की पहली पसंद, इस एक्टर को किया गया था पहले साइन



image Source

Enable Notifications OK No thanks