रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, तमाम दिग्गजों को पीछे छोड़ रच दिया इतिहास


हाइलाइट्स

रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान को छोड़ा पीछे

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी टी20 विश्व कप में नया कीर्तिमान स्थापित किया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार को मुकाबले में उतरने के साथ ही रोहित ने टूर्नामेंट में इतिहास रच दिया. सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों कि लिस्ट में भारतीय कप्तान ने तमाम दिग्गजों पीछे छोड़ टॉप पर जगह बनाते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.

रोहित शर्मा 2007 में खेले गए पहले विश्व कप से अब तक इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. सभी एडिशन में खेल चुके इस धुरंधर ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना डाला जिसे तोड़ना इतना आसान नहीं होने वाला. साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित टी20 विश्व के मैच में रविवार को उतरते ही सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए. इस मैच से पहले रोहित संयुक्त रूप से श्रीलंका के पूर्व दिग्गज तिलकरत्ने दिलशान के साथ पहले स्थान पर बने हुए थे.

सबसे ज्यादा टी20 विश्व कप मैच

आईसीसी टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में रोहित शर्मा टॉप पर हैं. अब तक उन्होंने कुल 35 मुकाबले खेले हैं. इससे पहले श्रीलंका के दिलशान के नाम सबसे ज्यादा टी20 विश्व कप मैच खेलने का रिकॉर्ड था. तीसरे नंबर पर लिस्ट में 34 मैच खेलने वाले वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का नाम है. पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने भी 34 मुकाबले ही खेले हैं. वहीं टूर्नामेंट में खेल रहे बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने भी इतने ही मुकाबले खेले हैं.

सबसे ज्यादा टी20 विश्व कप मैच खेलने वाले खिलाड़ी

रोहित शर्मा             (भारत )       36*
तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका)      35
ड्वेन ब्रावो              (वेस्टइंडीज)  34
शाहिद अफरीदी –   (पाकिस्तान)  34
शाकिब अल हसन   (बांग्लादेश)  34*

Tags: Rohit sharma, Shahid afridi, T20 World Cup, T20 World Cup 2022

image Source

Enable Notifications OK No thanks