RSMSSB CET 2022: राजस्थान सीईटी का नोटिफिकेशन जारी, करीब 3 हजार पदों को भरा जाएगा, यहां देखें डिटेल्स


Sarkari Naukri: राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड (RSSB) ने राजस्थान सीईटी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके तहत 8 सेवाओं को शामिल किया गया है और इस भर्ती (RSMSSB CET 2022) के माध्यम से 2,996 पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर आवेदन (RSMSSB CET 2022 Notification) करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा। उम्मीदवार ध्यान दें कि एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आखिरी तारीख 21 अक्टूबर 2022 है। नीचे सभी विभागों में संभावित पदों की संख्या दी गई है।

RSMSSB CET 2022 वैकेंसी डिटेल

कुल पद- 2,996

प्लाटून कमांडर – 43
पटवारी – 272
कनिष्ठ लेखाकार – 1923
तहसील राजस्व लेखाकार – 198
महिला अधिकारिता – 176
उप जेलर – 49
छात्रावास अधीक्षक ग्रेड – II – 335

उम्र सीमा
सभी पदों के लिए अलग-अलग उम्र सीमा रखी गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गए भर्ती का नोटिफिकेशन पढ़ लें।

RSMSSB CET 2022 Notification

शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार ध्यान दें कि सभी पदों पर शैक्षिक योग्यता भी अलग-अलग रखी गई है। आवेदन करने से पूर्व भर्ती का नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें।

एप्लीकेशन फीस

आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 450 रुपये देने होंगे। वहीं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 350 रुपये देने होंगे। एससी, एसटी उम्मीदवारों को 250 रुपये देने होंगे।

परीक्षा का आयोजन
राजस्थान सीईटी परीक्षा 6 जनवरी से 9 जनवरी 2022 के बीच आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार ध्यान दें कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। परीक्षा में मल्टीपल चॉइस टाइप 150 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसके लिए 300 अंक दिए जाएंगे। परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा।

Source link

Enable Notifications OK No thanks