Sam Northeast Video: इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने प्रथम श्रेणी में खेली सदी की सबसे बड़ी पारी, जड़े 410 रन


ख़बर सुनें

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 18 साल बाद फिर से कमाल देखने को मिला है। इंग्लैंड की काउंटी टीम ग्लेमोर्गन के बल्लेबाज सैम नॉर्थईस्ट ने नाबाद 410 रन बनाए। दुनिया के कुछ ही बल्लेबाज 400 रन के आंकड़े को पार कर पाए हैं, उनमें अब नॉर्थईस्ट का नाम शामिल हो गया है। 11वीं बार विश्व क्रिकेट में ऐसा हुआ है। वहीं, इंग्लैंड के लिए एक पारी में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले नॉर्थईस्ट तीसरे बल्लेबाज हैं।

नॉर्थईस्ट ने प्रथम श्रेणी में इस सदी की सबसे बड़ी पारी खेली है। उन्होंने लारा के नाबाद 400 रन को पीछे छोड़ा है। काउंटी क्रिकेट में चौथी बार किसी बल्लेबाज ने एक पारी में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। नॉर्थईस्ट से पहले ब्रायन लारा, एसी मैक्लारेन और ग्रीम हिक ने ऐसा किया था। लारा के नाम प्रथम श्रेणी में सर्वोच्च स्कोर दर्ज है। उन्होंने वरिकशायर के लिए खेलते हुए डरहम के खिलाफ दो जून 1994 को नाबाद 501 रन बनाए थे। उन्होंने पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद का रिकॉर्ड तोड़ा था। हनीफ ने आठ जनवरी 1959 को कराची के लिए खेलते हुए बहावलपुर के खिलाफ 499 रन बनाए थे।

लारा दो बार छू चुके हैं 400 रन का आंकड़ा
ब्रायन लारा दो बार 400 रन के आंकड़े को पार करने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। विल पोंस्फोर्ड ने भी दो बार ऐसा किया है। लारा ने 10 अप्रैल 2004 को वेस्टइंडीज की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 400 रन बनाए थे। टेस्ट क्रिकेट में यह इकलौता चौहरा शतक है। लारा के उस शतक के 18 साल बाद किसी बल्लेबाज ने 400 रन बनाने की उपलब्धि हासिल की है। नॉर्थईस्ट ने 447 गेंदों पर 400 रन पूरे किए। वह 450 गेंदों पर 410 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 45 चौके और तीन छक्के लगाए।

भारत के लिए एक बल्लेबाज ने 400 रन बनाए
भारत की बात करें तो उसके लिए एक बल्लेबाज ने 400 रन के आंकड़े को पार किया है। महाराष्ट्र के भाऊसाहेब निंबालकरी ने काठियावाड़ के खिलाफ 1948 में रणजी ट्रॉफी के मैच में नाबाद 443 रन बनाए थे।
 

ग्लेमॉर्गन ने बनाए 795 रन
ग्लेमॉर्गन ने लिसेस्टरशायर के खिलाफ पांच विकेट पर 795 रन बनाए। उसने अपनी पारी घोषित की। क्रिस कुक 191 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने छठे विकेट के लिए 461 रनों की साझेदारी की। कॉलिन इनग्राम ने 139 रन बनाए। लिसेस्टरशायर ने पहली पारी में 584 रन बनाए थे। इस तरह ग्लेमोर्गन को पहली पारी में 211 रनों की बढ़त हासिल हुई। लिसेस्टरशायर ने दूसरी पारी में पांच विकेट पर 134 रन बना लिए हैं। वह अभी 77 रन पीछे है।

एक पारी में 400 या उससे ज्यादा स्कोर करने वाले बल्लेबाज

बल्लेबाज स्कोर साल
ब्रायन लारा 501* 1994
हनीफ मोहम्मद 499 1959
सर डॉन ब्रैडमैन 452* 1930
भाऊसाहेब निंबालकरी 443* 1948
विल पोंस्फोर्ड 437 1927
विल पोंस्फोर्ड 429 1923
अफताब बलूच 428 1974
एसी मैक्लारेन 424 1885
सैम नॉर्थईस्ट 410* 2022
ग्रीम हिक 405* 1988
ब्रायन लारा 400* 2004

विस्तार

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 18 साल बाद फिर से कमाल देखने को मिला है। इंग्लैंड की काउंटी टीम ग्लेमोर्गन के बल्लेबाज सैम नॉर्थईस्ट ने नाबाद 410 रन बनाए। दुनिया के कुछ ही बल्लेबाज 400 रन के आंकड़े को पार कर पाए हैं, उनमें अब नॉर्थईस्ट का नाम शामिल हो गया है। 11वीं बार विश्व क्रिकेट में ऐसा हुआ है। वहीं, इंग्लैंड के लिए एक पारी में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले नॉर्थईस्ट तीसरे बल्लेबाज हैं।

नॉर्थईस्ट ने प्रथम श्रेणी में इस सदी की सबसे बड़ी पारी खेली है। उन्होंने लारा के नाबाद 400 रन को पीछे छोड़ा है। काउंटी क्रिकेट में चौथी बार किसी बल्लेबाज ने एक पारी में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। नॉर्थईस्ट से पहले ब्रायन लारा, एसी मैक्लारेन और ग्रीम हिक ने ऐसा किया था। लारा के नाम प्रथम श्रेणी में सर्वोच्च स्कोर दर्ज है। उन्होंने वरिकशायर के लिए खेलते हुए डरहम के खिलाफ दो जून 1994 को नाबाद 501 रन बनाए थे। उन्होंने पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद का रिकॉर्ड तोड़ा था। हनीफ ने आठ जनवरी 1959 को कराची के लिए खेलते हुए बहावलपुर के खिलाफ 499 रन बनाए थे।

लारा दो बार छू चुके हैं 400 रन का आंकड़ा

ब्रायन लारा दो बार 400 रन के आंकड़े को पार करने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। विल पोंस्फोर्ड ने भी दो बार ऐसा किया है। लारा ने 10 अप्रैल 2004 को वेस्टइंडीज की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 400 रन बनाए थे। टेस्ट क्रिकेट में यह इकलौता चौहरा शतक है। लारा के उस शतक के 18 साल बाद किसी बल्लेबाज ने 400 रन बनाने की उपलब्धि हासिल की है। नॉर्थईस्ट ने 447 गेंदों पर 400 रन पूरे किए। वह 450 गेंदों पर 410 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 45 चौके और तीन छक्के लगाए।

भारत के लिए एक बल्लेबाज ने 400 रन बनाए

भारत की बात करें तो उसके लिए एक बल्लेबाज ने 400 रन के आंकड़े को पार किया है। महाराष्ट्र के भाऊसाहेब निंबालकरी ने काठियावाड़ के खिलाफ 1948 में रणजी ट्रॉफी के मैच में नाबाद 443 रन बनाए थे।

 

ग्लेमॉर्गन ने बनाए 795 रन

ग्लेमॉर्गन ने लिसेस्टरशायर के खिलाफ पांच विकेट पर 795 रन बनाए। उसने अपनी पारी घोषित की। क्रिस कुक 191 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने छठे विकेट के लिए 461 रनों की साझेदारी की। कॉलिन इनग्राम ने 139 रन बनाए। लिसेस्टरशायर ने पहली पारी में 584 रन बनाए थे। इस तरह ग्लेमोर्गन को पहली पारी में 211 रनों की बढ़त हासिल हुई। लिसेस्टरशायर ने दूसरी पारी में पांच विकेट पर 134 रन बना लिए हैं। वह अभी 77 रन पीछे है।

एक पारी में 400 या उससे ज्यादा स्कोर करने वाले बल्लेबाज

बल्लेबाज स्कोर साल
ब्रायन लारा 501* 1994
हनीफ मोहम्मद 499 1959
सर डॉन ब्रैडमैन 452* 1930
भाऊसाहेब निंबालकरी 443* 1948
विल पोंस्फोर्ड 437 1927
विल पोंस्फोर्ड 429 1923
अफताब बलूच 428 1974
एसी मैक्लारेन 424 1885
सैम नॉर्थईस्ट 410* 2022
ग्रीम हिक 405* 1988
ब्रायन लारा 400* 2004





Source link

Enable Notifications OK No thanks