अमिताभ बच्चन ने जब ‘दुल्हन’ बनीं पूनम ढिल्लों को लगाया था गले, थ्रोबैक PHOTOS में दिखे शशि कपूर


पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) ने शुक्रवार 6 मई को अपनी फिल्म ‘त्रिशूल’ (1978) के सेट की कुछ थ्रोबैक तस्वीरें पोस्ट की हैं. फोटोज के जरिये एक्ट्रेस के साथ-साथ उनके फैंस पुरानी यादों में चले गए हैं. पूनम ने इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को शेयर किया है, जिनमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), शशि कपूर, संजीव कुमार, रणधीर कपूर और गीता सिद्धार्थ नजर आ रहे हैं.

पहली फोटो में अमिताभ बच्चन, दुल्हन के रूप में सजी पूनम ढिल्लों को गले लगाते नजर आ रहे हैं. उनके बगल में गीता और शशि कपूर खड़े नजर आ रहे हैं. दूसरी फोटो में, रणधीर ने शशि, पूनम, अमिताभ, गीता और संजीव के साथ एक तस्वीर खिंचवाई. शशि ने कैल्पर पकड़ा हुआ है, जिसमें ‘त्रिशूल’ और ‘पहला शॉट’ लिखा दिख रहा है.

Amitabh Bachchan Poonam Dhillon, Poonam Dhillon Film Trishul Pics, Shashi Kapoor, Randhir Kapoor, Poonam Dhillon throwback Photos, पूनम ढिल्लों, अमिताभ बच्चन, पूनम ढिल्लों त्रिशूल

फोटोज फिल्म ‘त्रिशूल’ के सेट की बताई गई हैं. (Instagram/poonam_dhillon_)

पूनम ढिल्लों ने शेयर कीं थ्रोबैक फोटोज
पूनम ने तस्वीरों को शेयर करते हुए पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘मेरी पहली फिल्म 5 मई को रिलीज हुई थी, तब मैं करीब 16 साल की थी. कभी नहीं सोचा था कि यह मेरा करियर होगा, जिसे मैं इतने प्यार से आगे बढ़ाऊंगी!! 44 साल बीत चुके हैं- मैंने फिल्में, टीवी, थिएटर और अब ओटीटी के लिए काम किया है.

Amitabh Bachchan Poonam Dhillon, Poonam Dhillon Film Trishul Pics, Shashi Kapoor, Randhir Kapoor, Poonam Dhillon throwback Photos, पूनम ढिल्लों, अमिताभ बच्चन, पूनम ढिल्लों त्रिशूल

फिल्म ‘त्रिशूल’ जब रिलीज हुई थी, तब पूनम ढिल्लों करीब 16 साल की थीं. (Instagram/poonam_dhillon_)

पूनम ढिल्लों ने ‘त्रिशूल’ से किया था बॉलीवुड डेब्यू
पूनम आगे कहती हैं, ‘इस अद्भुत जर्नी के लिए भगवान का शुक्रिया और सालों से मिले प्यार के लिए आप सभी का धन्यवाद. मीडिया के मेरे साथियों को भी धन्यवाद.’ बता दें कि सलीम-जावेद द्वारा लिखित त्रिशूल का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था. इसे गुलशन राय ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म में राखी, हेमा मालिनी, सचिन, प्रेम चोपड़ा भी हैं. फिल्म में वहीदा रहमान की स्पेशल अपीयरेंस थी.

पूनम ढिल्लों एक्टिंग की दुनिया में अभी भी हैं एक्टिव
पूनम ढिल्लों ने ‘त्रिशूल’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद, उन्होंने ‘नूरी’ (1979), ‘रेड रोज (1980), ‘दर्द और मैं और मेरा हाथी’ (1981), ‘रोमांस’ (1983), ‘तेरी मेहरबानियां’ (1985), ‘समुंदर’ सहित कई फिल्मों में एक्ट किया था. वे ‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ की सीरीज ‘दिल बेकरार’ में नजर आई थीं. यह सीरीज बेस्टसेलर नॉवेल ‘दोज प्राइसी ठाकुर गर्ल्स’ पर बनी है. उन्होंने साल 2009 में ‘बिग बॉस 3’ में भी हिस्सा लिया था.

Tags: Amitabh bachchan, Poonam Dhillon, Randhir kapoor

image Source

Enable Notifications OK No thanks