शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, बैंकों में बिकवाली, लेकिन FMCG और ऑटो में उछाल


नई दिल्ली. आज गुरुवार को भारतीय शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली. आज BSE सेंसेक्स 337.06 अंक यानी 0.57 फीसदी गिरकर 59119.72 पर बंद हुआ तो निफ्टी 50 में 88.50 अंकों अथवा 0.50 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. यह 17629.80 पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक की गिरावट प्रतिशत के हिसाब से सेंसेक्स और निफ्टी 50 से अधिक रही. निफ्टी बैंक 572.85 अंक (1.39 फीसदी) गिरकर 40630.60 पर बंद हुआ.

यदि हम सेक्टर्स की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे अधिक गिरावट आई. इसके बाद फाइनेंस सर्विसेज में 1.38 फीसदी, रियलिटी में 0.28 प्रतिशत, और आईटी में 0.23 की गिरावट रही. इसके विपरीत FMCG इंडेक्स में 1.30 फीसदी की तेजी रही. ऑटो सेक्टर में भी आज तेजी (0.74 फीसदी) देखने को मिली. स्माल कैप और मिड कैप इंडेक्स में हल्की बढ़त रही.

जहां खुला, लगभग वहीं बंद हुआ निफ्टी 50
मुख्य सूचकांक निफ्टी 50 में आज बेशक गिरावट देखने को मिली, लेकिन दिनभर यह एक रेंज बनाकर ट्रेड करता रहा. सुबह यह 17,609.65 पर खुला था और 17629.80 पर बंद हुआ. इस दौरान इसने 17,722.75 का हाई और 17,532.17 का लो (Low) बनाया.

अमेरिकी सेंट्रल बैंक के फैसले का दिखा असर
गौरतलब है कि अमेरिका के सेट्रल बैंक ने बुधवार को लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी की. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने ब्याज दरों में 0.75% की बढ़ोतरी की घोषणा की थी, जिसका असर आज भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिला. महंगाई को नियंत्रित करने के लिए लगातार तीसरी बार ब्याज दरें बढ़ी हैं. साथ ही यूएस फेड ने संकेत दिए हैं कि वह आने वाली बैठक में भी ब्याज दरों में और बढ़ोतरी कर सकता है.

पिछली बार 27 जुलाई को ब्याज दरें बढ़ाई गई थीं. US फेड महंगाई को लेकर चिंतित है. यूएस फेड का कहना है कि वह महंगाई को 2% तक लाने के लिए प्रतिबद्ध है. केंद्रीय बैंक का अनुमान है कि वह ब्याज दरों को साल 2023 तक 4.6 फीसदी तक ले जा सकता है. बेंचमार्क रेट साल के आखिर तक 4.4 फीसदी तक बढ़ाई जा सकती है. इसके बाद साल 2023 में इसे बढ़ाकर 4.6 फीसदी ले जाने का अनुमान है.

Tags: Bank stocks, Business news, Share market, Stock market, USA share market

image Source

Enable Notifications OK No thanks