केंद्रीय विद्यालय दाखिले : कक्षा दो और उससे ऊपर के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेद


एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Fri, 08 Apr 2022 10:52 AM IST

सार

केवीएस में कक्षा दो और उससे ऊपर की कक्षाओं में दाखिले के लिए प्रवेश प्रक्रिया लगभग एक सप्ताह तक चलेगी। उम्मीदवारों को यह ध्यान देना चाहिए कि कक्षा 11वीं को छोड़कर सभी कक्षाओं के लिए प्रवेश किया जाएगा।

ख़बर सुनें

केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा दो और उससे ऊपर की कक्षाओं के लिए दाखिले शुक्रवार, आठ अप्रैल से शुरू हो गए हैं। अपने नौनिहालों को केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाने के लिए इच्छुक अभिभावक केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। माता-पिता द्वारा केवीएस प्रवेश प्रक्रिया पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म जमा किए जा सकते हैं। 

 

केवीएस में कक्षा दो और उससे ऊपर की कक्षाओं में दाखिले के लिए प्रवेश प्रक्रिया लगभग एक सप्ताह तक चलेगी। उम्मीदवारों को यह ध्यान देना चाहिए कि कक्षा 11वीं को छोड़कर सभी कक्षाओं के लिए प्रवेश किया जाएगा। केवीएस की वेबसाइट पर पंजीकरण प्रक्रिया 16 अप्रैल, 2022 को समाप्त होगी, जिसके बाद मेरिट सूची जारी की जाएगी। 

 

विस्तार

केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा दो और उससे ऊपर की कक्षाओं के लिए दाखिले शुक्रवार, आठ अप्रैल से शुरू हो गए हैं। अपने नौनिहालों को केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाने के लिए इच्छुक अभिभावक केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। माता-पिता द्वारा केवीएस प्रवेश प्रक्रिया पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म जमा किए जा सकते हैं। 

 



Source link

Enable Notifications OK No thanks