Syed Mushtaq Ali Trophy 2022: पंजाब और विदर्भ की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची


हाइलाइट्स

पंजाब और विदर्भ की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची
पंजाब ने प्री क्वार्टर फाइनल में हरियाणा को हराया
विदर्भ ने एक अन्य मैच में छत्तीसगढ़ को मात दी

नई दिल्ली. पंजाब और विदर्भ (Punjab vs Vidarbha) ने रविवार को यहां आसान जीत के साथ सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. पंजाब ने प्री क्वार्टर फाइनल में हरियाणा को 49 रन से हराया. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर प्रभसिमरन सिंह की 36 गेंदों पर 64 रन की पारी और अभिषेक शर्मा के नाबाद 55 रन की मदद से सात विकेट पर 176 रन बनाए.

हरियाणा की टीम इसके जवाब में नौ विकेट पर 127 रन ही बना पाई. उसकी तरफ से निशांत सिंधु ने सर्वाधिक 42 रन बनाए. पंजाब के लिए बलतेज सिंह ने तीन जबकि सिद्धार्थ कौल और मयंक मार्कंडेय ने दो-दो विकेट लिए. विदर्भ ने एक अन्य मैच में छत्तीसगढ़ को आठ गेंद शेष रहते हुए पांच विकेट से हराया.

यह भी पढ़ें- IPL 2023 से पहले 3 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकता है CSK, लिस्ट में भारतीय ऑलराउंडर भी शामिल

उमेश यादव (27 रन देकर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से विदर्भ ने छत्तीसगढ़ को नौ विकेट पर 111 रन ही बनाने दिए. छत्तीसगढ़ के लिए कप्तान हरप्रीत सिंह ने 27 और अमनदीप खरे ने 25 रन का योगदान दिया. विदर्भ ने सलामी बल्लेबाज संजय रघुनाथ की 63 रन की पारी की मदद से 18.4 ओवर में पांच विकेट पर 112 रन बनाकर जीत दर्ज की.

Tags: Punjab, Syed Mushtaq Ali Trophy, Vidarbha

image Source

Enable Notifications OK No thanks