T20 World Cup 2022: ‘यहीं 2 साल पहले भारत 36 पर हुआ था ऑल आउट…’ गावस्कर ने दिया पाकिस्तान को वापसी का मंत्र


हाइलाइट्स

टी20 वर्ल्ड कप: पाकिस्तान का तीसरा मैच नीदरलैंड्स से
सुनील गावस्कर ने दी पाकिस्तान टीम को सलाह

नई दिल्ली. पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर खड़ा है. भारत से बीते रविवार को पहला मैच हारने के बाद पाकिस्तान अपने से कमजोर जिम्बाब्वे से भी हार गया. पाकिस्तान ग्रुप-2 के प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है. उसे रविवार को नीदरलैंड्स से भिड़ना है. सेमीफाइनल की उम्मीदें बनाए रखने के लिए उसे यह मुकाबला हार हाल में जीतना होगा. इस मैच से पहले, पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान टीम को एक सलाह दी है.

गावस्कर से इंडिया टुडे पर पूछा गया कि क्या हार इसलिए हुई क्योंकि पाकिस्तान भारत से हारने के बाद टूर्नामेंट में शुरुआती मोमेंटम हासिल करने में नाकाम रहा. कुछ ऐसा ही भारत के खिलाफ पिछले टी20 वर्ल्ड कप में हुआ था. इस पर गावस्कर ने कहा, ‘कभी-कभी हार के बाद मनोबल टूट जाता है. आप अपने आप को लिफ्ट नहीं कर सकते हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट ऐसा होना चाहिए जो आपको यह विश्वास दिला सके कि ठीक है हम हार गए लेकिन आपके पास एक टीम के रूप में वापसी की काबिलियत है.’

गावस्कर ने दी पाकिस्तान टीम को सलाह
उन्होंने भारतीय टीम का जिक्र करते आगे कहा, ‘यहीं पर दो साल पहले, भारत एडिलेड में 36 रन पर ऑल आउट हो गया था. विराट कोहली घर लौट गए थे. अजिंक्य रहाणे कप्तान थे. जिस तरीके से रवि शास्त्री, भरत अरुण, रहाणे, विक्रम राठौर ने टीम को संभाला और आत्मविश्वास दिया. मैंने देखा है कि जब कोहली नहीं रहते हैं टीम में तो बाकी खिलाड़ी यह सोचते हैं कि कैसे उनकी कमी नहीं खलने दें. पाकिस्तान को भी इसी तरह के सपोर्ट की जरूरत है और अभी भी यह टीम टी20 विश्व कप में परिस्थितियों को बदल सकती है.’

IND vs SA: पाकिस्तान ने पर्थ में जिम्बाब्वे के खिलाफ की थी एक गलती, भारत को उसे दोहराने से बचना होगा

IND vs SA T20 World Cup: 7 पारी…2 शतक और 1 अर्धशतक, 6 साल बाद लौटा अफ्रीकी बल्लेबाज भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा

पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप में अपने दोनों मुकाबले आखिरी गेंद पर हारा है. इससे उसके नेट रन रेट में उतनी गिरावट नहीं आई. उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अभी भी बनी हुई है. वो भी भी प्वाइंटस टेबल में टॉप-2 में जगह बना सकता है, अगर वो अपने बाकी तीनों मैच जीत जाता है. ऐसा करने से उसके 6 अंक हो जाएंगे. हालांकि, ऐसा होने के लिए बाकी मैचों के नतीजे भी उसके मताबिक आना जरूरी है. उदाहरण के लिए, अगर दक्षिण अफ्रीका भारत और नीदरलैंड्स को हरा देता है और फिर भारत अपने अंतिम 2 मैच में बांग्लादेश और जिम्बाब्वे को शिकस्त देता है तो भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही टीमों के 6 अंक से ज्यादा हो जाएंगे. ऐसे में पाकिस्तान बाहर हो जाएगा.

Tags: Pakistan, Sunil gavaskar, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Team india

image Source

Enable Notifications OK No thanks