T20 World Cup: संजू सैमसन का वर्ल्ड कप टीम के लिए चुना जाना तय? कप्तान रोहित शर्मा ने दिए संकेत


स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 23 Feb 2022 05:12 PM IST

सार

भारत गुरुवार से श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ में खेलेगा। इसकी पूर्व संध्या पर कप्तान रोहित शर्मा मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे।

ख़बर सुनें

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को युवा क्रिकेटर्स को रणजी ट्रॉफी में ढेर सारे रन बनाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया के सिलेक्शन की परवाह नहीं करनी चाहिए और अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए। घरेलू क्रिकेट में अगर वो रन बनाते रहेंगे तो टीम इंडिया का रास्ता खुद ही खुल जाएगा। इस सीजन रणजी में युवा खिलाड़ियों का बोलबाला रहा है। यश ढुल और सरफराज खान ने शानदार बल्लेबाजी की है और शतक जड़ा है।

युवा खिलाड़ियों को विहारी, श्रेयस से सीखना चाहिए
भारत गुरुवार से श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ में खेलेगा। इसकी पूर्व संध्या पर रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- मैं बस यही कहूंगा कि युवा खिलाड़ियों को रन बनाते रहना चाहिए। हनुमा विहारी, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी भी इसी तरह टीम इंडिया में जगह बना पाए। युवा खिलाड़ियों को किसी की बात में नहीं पड़ना है और अपना काम करते रहना है।
टीम इंडिया का चयन कई पैमानों पर होता है
रोहित ने टीम चयन को लेकर कहा- टीम पर फैसला पिच, विपक्षी टीम और कई पैमानों को देखने के बाद लिया जाता। हमें टी-20 सीरीज के बाद लगातार तीन टेस्ट भी खेलने हैं। श्रीलंका के खिलाफ दो और इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट खेलना है। उस पर भी हमारा पूरा फोकस होगा। दो टेस्ट के लिए तो स्क्वॉड की घोषणा हो चुकी है, वहीं इंग्लैंड दौरे के लिए फैसला बाद में लिया जाएगा।

रोहित ने की संजू सैमसन की तारीफ
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए स्क्वॉड में युवा विकेटकीपर संजू सैमसन को भी मौका दिया गया है। कप्तान रोहित ने कहा कि सैमसन प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं। उन्हें हमने आईपीएल में विस्फोटक बल्लेबाजी करते देखा है। वह आईपीएल में जब भी बल्लेबाजी करते हैं, तब जबरदस्त पारी खेलते हैं। उनके पास आगे बढ़ने की पूरी काबीलियत है। 
Can Sanju Samson still make it to T20 World Cup squad? | Cricket News |  Cricket News | Onmanorama

संजू सैमसन

वर्ल्ड कप में सैमसन जैसे खिलाड़ी की जरूरत
रोहित ने कहा- सैमसन बैकफुट पर जबरदस्त शॉट लगाते हैं। इसके अलावा उनका पिक अप पुल और कट शॉट भी शानदार है। सैमसन गेंदबाजों के ऊपर से भी जबरदस्त शॉट खेलते हैं। हम इस साल जब टी-20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे तो इस तरह के शॉट खेलने वाले बल्लेबाज की जरूरत होगी। सैमसन में यह टैलेंट दिखता है। मैं उम्मीद करता हूं कि वह मिले मौके को पूरी तरह भुनाने की कोशिश करेंगे। इसके अलावा रोहित ने मोहम्मद सिराज को टी-20 सीरीज के लिए फिट बताया। 

विस्तार

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को युवा क्रिकेटर्स को रणजी ट्रॉफी में ढेर सारे रन बनाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया के सिलेक्शन की परवाह नहीं करनी चाहिए और अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए। घरेलू क्रिकेट में अगर वो रन बनाते रहेंगे तो टीम इंडिया का रास्ता खुद ही खुल जाएगा। इस सीजन रणजी में युवा खिलाड़ियों का बोलबाला रहा है। यश ढुल और सरफराज खान ने शानदार बल्लेबाजी की है और शतक जड़ा है।

युवा खिलाड़ियों को विहारी, श्रेयस से सीखना चाहिए

भारत गुरुवार से श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ में खेलेगा। इसकी पूर्व संध्या पर रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- मैं बस यही कहूंगा कि युवा खिलाड़ियों को रन बनाते रहना चाहिए। हनुमा विहारी, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी भी इसी तरह टीम इंडिया में जगह बना पाए। युवा खिलाड़ियों को किसी की बात में नहीं पड़ना है और अपना काम करते रहना है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks