सियासत: नीतीश कुमार पर तेजस्वी ने साधा निशाना, कहा-बीजेपी के ‘रहम-ओ-करम’ से बने थे 2005 में मुख्यमंत्री


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: शिव शरण शुक्ला
Updated Mon, 11 Apr 2022 06:14 PM IST

सार

बिहार में एक सीट पर उपचुनाव को लेकर जबरदस्त सियासत हो रही है। इस बीच नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि वे बीजेपी के ‘रहम-ओ-करम’ से 2005 में मुख्यमंत्री बने थे।
 

ख़बर सुनें

बिहार की बोचहां सीट पर उपचुनाव को लेकर घमासान मचा हुआ है। इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी और सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 2005 में बीजेपी के ‘रहम-ओ-करम’ की वजह से नीतीश कुमार सीएम बने थे। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि बोचहां उपचुनाव में राजद जीत रही है।
 
सीएम पर निशाना साधते हुए उन्होंने आगे कहा कि सभी लोग जानते हैं कि सीएम नीतीश कुमार सरकार चलाने के बजाय सर्कस चला रहे हैं। राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार राज्य के मुद्दों पर काम नहीं कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार पर वादे पूरे करने में विफल रहने का भी आरोप लगाया।  इससे पहले रविवार को भी तेजस्वी ने एक जनसभा के दौरान सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि सीएम नीतीश कुमार की अपनी पार्टी के नेताओं पर पकड़ मजबूत नहीं रह गई है।

गौरतलब है कि बिहार की बोचहां विधानसभा सीट विकासशील इंसान पार्टी के विधायक मुसाफिर पासवान के निधन के बाद खाली हो गई थी। उन्होंने नवंबर 2021 में दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में अंतिम सांस ली थी। उन्हें 2020 के विधानसभा चुनाव में मुकेश साहनी की पार्टी वीआईपी से प्रत्याशी बनाया गया था। उनके निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। चुनाव आयोग के मुताबिक, इस सीट पर 12 अप्रैल यानी कल मतदान होगा और 16 अप्रैल को नतीजों की घोषणा की जाएगी। 

विस्तार

बिहार की बोचहां सीट पर उपचुनाव को लेकर घमासान मचा हुआ है। इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी और सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 2005 में बीजेपी के ‘रहम-ओ-करम’ की वजह से नीतीश कुमार सीएम बने थे। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि बोचहां उपचुनाव में राजद जीत रही है।

 

सीएम पर निशाना साधते हुए उन्होंने आगे कहा कि सभी लोग जानते हैं कि सीएम नीतीश कुमार सरकार चलाने के बजाय सर्कस चला रहे हैं। राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार राज्य के मुद्दों पर काम नहीं कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार पर वादे पूरे करने में विफल रहने का भी आरोप लगाया।  इससे पहले रविवार को भी तेजस्वी ने एक जनसभा के दौरान सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि सीएम नीतीश कुमार की अपनी पार्टी के नेताओं पर पकड़ मजबूत नहीं रह गई है।

गौरतलब है कि बिहार की बोचहां विधानसभा सीट विकासशील इंसान पार्टी के विधायक मुसाफिर पासवान के निधन के बाद खाली हो गई थी। उन्होंने नवंबर 2021 में दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में अंतिम सांस ली थी। उन्हें 2020 के विधानसभा चुनाव में मुकेश साहनी की पार्टी वीआईपी से प्रत्याशी बनाया गया था। उनके निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। चुनाव आयोग के मुताबिक, इस सीट पर 12 अप्रैल यानी कल मतदान होगा और 16 अप्रैल को नतीजों की घोषणा की जाएगी। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks