इस शेयर ने निवेशकों को दिया जबरदस्त रिटर्न, ₹1 लाख का निवेश आज बना ₹2 करोड़, देखें डिटेल्स


नई दिल्ली . टाटा समूह की कंपनी Tata Elxsi पिछले साल स्टॉक मार्केट में मल्टीबैगर शेयरों में शुमार रही. हाल ही में एनएसई पर यह शेयर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 9420 रुपए पर पहुंच गया था। इस शेयर ने पिछले एक साल में अपने शेयरधारकों को लगभग 220 फीसदी का रिटर्न दिया है.

टाटा एलेक्सी के शेयरों का इतिहास देखें तो पता चलता है कि इस सॉफ्टवेयर कंपनी के पास अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न देने का ट्रैक रिकॉर्ड है. पिछले 13 वर्षों में, यह मल्टीबैगर स्टॉक 42.48 रुपये के स्तर से बढ़कर 8,850 रुपये प्रति शेयर स्तर पर पहुंच गया है. इस अवधि में लगभग 20,700 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

ये भी पढ़ें- कंडोम बनाने वाली ये बड़ी कंपनी लाएगी फार्मा सेक्टर का सबसे बड़ा IPO, मिलेगा निवेश का मौका

एक महीने में 35 फीसदी का रिटर्न
पिछले एक महीने में, यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 6,565 रुपए से बढ़कर 8850 रुपए तक पहुंच गया है जो लगभग 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी है. जबकि यह साल-दर-तारीख के संदर्भ में लगभग 50 प्रतिशत चढ़ा है. इसलिए यह 2022 में भी मल्टीबैगर शेयरों के प्रबल दावेदारों में से एक है. पिछले एक साल में, टाटा समूह का यह शेयर लगभग 2,775 रुपए से बढ़कर 8,850 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है जो इस अवधि में लगभग 220 फीसदी की बढ़त है.

इतना ही नहीं यह स्टॉक पिछले 5 वर्षों में भी शो स्टॉपर बना हुआ है क्योंकि पिछले 5 वर्षों में, इस मल्टीबैगर स्टॉक ने अपने शेयरधारकों को 1,000 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 10 वर्षों में Tata Elxsi के शेयर लगभग 100 रुपए से 8,850 रुपए के स्तर तक बढ़े हैं. इस अवधि में लगभग 8,850 गुना की वृद्धि हुई है. इसी तरह पिछले 13 वर्षों में, टाटा समूह का यह मल्टीबैगर स्टॉक 42.48 रुपए (एनएसई पर 2 अप्रैल 2009 को बंद कीमत) से बढ़कर आज 8,850 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें- Tata अगले हफ्ते लॉन्च करेगी ये नई इलेक्ट्रिक कार, 400 km से ज्यादा होगी रेंज, देखें फीचर्स

1 लाख बने 2.08 करोड़ रुपए
यदि एक निवेशक ने एक महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता, तो आज उसकी रकम 1.35 लाख रुपए हो जाती. अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले टाटा समूह के इस शेयर में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख आज 1.53 लाख रुपए हो जाता. इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपए निवेश कर उसे निकाला नहीं होगा तो आज वह रकम 11 लाख रुपए हो गई होगी. 10 साल पहले टाटा समूह के इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश करने पर आज यह रकम 88.50 लाख रुपए हो गई होगी. वहीं, 13 साल पहले जब दुनिया वैश्विक मंदी की मार से उबर रहा था तब अगर किसी निवेशक ने इसमें 1 लाख रुपया लगाकर अभी तक नहीं निकाला होगा तो वह रकम आज 2.08 करोड़ रुपए हो गई होगी.

Tags: Multibagger stock, Tata

image Source

Enable Notifications OK No thanks