इस स्टॉक ने निवेशकों को किया मालामाल, 1 साल में दिया 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न


हाइलाइट्स

शेयर बढ़कर 499.85 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है.
एक साल में स्टॉक ने 105.76 फीसदी का रिटर्न दिया है.
2022 में अब तक 115.47 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है.

नई दिल्ली. अगर आप स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं और ऐसे स्टॉक की तलाश कर रहे हैं, जिसने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है. तो हम यहां आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बता रहे हैं, जिसने एक साल में इन्वेस्टर्स को 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. इस मल्टीबैगर स्टॉक ने हाल ही में अच्छे नतीजों के साथ शेयर धारकों को डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है.

यहां जिस कंपनी की बात कर रहे हैं, उसका नाम केवल किरन क्लोदिंग लिमिटेड (KKCL) है. यह कंपनी भारत में ब्रांडेड कपड़े बनाने वाली सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर में से एक है. केवल किरन किलर, इजीस, लॉमैनपीजी3 और इंटिग्रिटी समेत भारत के कई जाने माने ब्रांड्स के लिए डिजाइन, मैन्युफैक्चर और मार्केटिंग का काम करती है.

ये भी पढ़ें-  Airtel रिचार्ज पर हर महीने मिलेगा 25% निश्चित कैशबैक, बस करना होगा ये काम

एक साल में निवेशकों को कर दिया मालामाल
बीएसई पर बीते कारोबारी सत्र तक कंपनी का शेयर 0.81 फीसदी बढ़कर 499.85 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. बीते एक साल में स्टॉक ने 105.76 फीसदी का रिटर्न दिया है. 2022 की बात करें तो अब तक 115.47 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. इसके अलावा पिछले छह महीने में 134.74 फीसदी और पिछले 1 महीने में 22.84 फीसदी रिटर्न दिया है.

3,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है कंपनी का मार्केट कैप
केवल किरन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने फाइनेंशियल इयर 2022-23 के लिए अपने शेयरधारकों को 3 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देने का ऐलान कर चुकी है, जिसका फायदा निवशकों को 14 नवंबर तक मिल जाएगा. इसके अलावा कंपनी ने साल दर साल के हिसाब से 44.82 फीसदी की ग्रोथ के साथ 39.13 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. वहीं सेल्स सालाना आधार पर 29.28 फीसदी बढ़कर 226.34 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई है. कंपनी का मार्केट कैप 3,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Business news, Business news in hindi, Money Making Tips, Share market, Stock Markets

image Source

Enable Notifications OK No thanks