टिम डेविड ने 10 गेंद पर बनाए 52 रन, टी20 के मैच में बने 400 से अधिक रन, VIDEO


लंदन. टिम डेविड (Tim David) ने एक बार फिर टी20 के मैच में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. टी20 ब्लास्ट (Vitality Blast 2022) के एक मुकाबले में उन्होंने लंकाशायर की ओर से खेलते हुए 32 गेंद पर 66 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 चौका और 6 छक्का लगाया. यानी 10 गेंद पर 52 रन बना दिए. टीम ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 213 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में यॉर्कशायर ने भी 8 विकेट पर 209 रन बना लिए. यानी मैच में कुल 422 रन बने. इस तरह से लंकाशायर ने यह मुकाबला 4 रन के नजदीकी अंतर से जीता. टिम डेविड को उनकी आक्रामक पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला. आईपीएल 2022 में वे मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे.

मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी लंकाशायर की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. फिल सॉल्ट 10 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कीटन जेनिंग्स और स्टीवन क्राफ्ट ने टीम को संभाला. जेनिंग्स ने 42 और क्राफ्ट ने 41 रन बनाए. लेकिन इसके बाद फिर टीम लडखड़ा गई और स्कोर 4 विकेट पर 100 रन हो गया. इसके बाद टिम डेविड और कप्तान डेन विलास ने 96 रन की साझेदारी करके स्कोर को 200 के नजदीक पहुंचाया.

स्ट्राइक रेट 200 से ऊपर का

टिम डेविड और डेन विलास दोनों का स्ट्राइक रेट 200 के ऊपर का रहा. विलास ने 20 गेंद पर नाबाद 40 रन बनाए. एक चौका और 4 छक्का जड़ा. वहीं डेविड 32 गेंद पर 66 रन बनाकर आउट हुए. स्ट्राइक रेट 206 का रहा. जवाब में यॉर्कशायर ने बेहद ही अच्छी शुरुआत की. एक समय टीम का स्कोर 2 विकेट पर 152 रन था. ऐसे में लग रहा था कि टीम को जीत मिल जाएगी, लेकिन अंत में उसके बल्लेबाज लड़खड़ा गए.

बाबर आजम के 11 शतक तो कोहली के 0, औसत से लेकर स्ट्राइक रेट तक में पाकिस्तान के कप्तान हैं आगे

PAK vs WI: पाकिस्तान के उप-कप्तान भी पीछे नहीं, डाइव लगाकर पकड़ा अद्भुत कैच, VIDEO

टॉम कोल्हर 43 गेंद पर 77 रन बनाकर आउट हुए. 9 चौका और 4 छक्का जड़ा. इसके अलावा कप्तान डेविड विली ने भी 28 गेंद पर 52 रन बनाए. 3 चौका और 4 छक्का लगाया.

Tags: England, Mumbai indians, T20 blast



image Source

Enable Notifications OK No thanks