आज की बड़ी खबरें: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू आज करेंगे अयोध्या-काशी का दौरा, कर्नाटक के मंत्री केएस ईश्वरप्पा देंगे इस्तीफा, पढ़ें देश-दुनिया की अहम खबरें


उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू आज अयोध्या और काशी के दौरे पर होंगे। रामनगरी में अपने चार घंटे के प्रवास के दौरान वह रामलला व हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन करने के साथ ही राममंदिर के निर्माण कार्य का प्रजेंटेशन भी देखेंगे। वहीं, कर्नाटक में ठेकेदार संतोष पाटिल की खुदकुशी को लेकर विवादों में आए कर्नाटक के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री केएस ईश्वरप्पा आज अपने पद से इस्तीफा देंगे। समझा जाता है कि भाजपा हाईकमान ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ईश्वरप्पा को इस्तीफा देने का निर्देश दिया था।  ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू आज अयोध्या और काशी के दौरे पर

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू आज अयोध्या और काशी के दौरे पर होंगे। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू पहले आज सुबह 11 बजे प्रेसिडेंसियल एक्सप्रेस से अयोध्या पहुंचेंगे। रामनगरी में अपने चार घंटे के प्रवास के दौरान वह रामलला व हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन करने के साथ ही राममंदिर के निर्माण कार्य का प्रजेंटेशन भी देखेंगे। अयोध्या के बाद दो दिवसीय प्रवास पर काशी आएंगे। इस दौरान वह गंगा आरती, काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन और पड़ाव स्थित पं दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल का भ्रमण करेंगे।  यहां पढ़ें पूरी खबर…

कर्नाटक के मंत्री केएस ईश्वरप्पा आज देंगे इस्तीफा

कर्नाटक में ठेकेदार संतोष पाटिल की खुदकुशी को लेकर विवादों में आए कर्नाटक के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री केएस ईश्वरप्पा आज सीएम बासवराज बोम्मई को इस्तीफा सौंपेंगे। उन्होंने गुरुवार को इस्तीफा देने का एलान किया था। समझा जाता है कि भाजपा हाईकमान ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ईश्वरप्पा को इस्तीफा देने का निर्देश दिया था। पढ़ें पूरी खबर…

भारतीय महिला लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के पांचवें सीजन का आगाज आज से

दो साल के कोरोना वायरस ब्रेक के बाद भारतीय महिला लीग (आईडब्ल्यूएल) फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ शुक्रवार से होगा। लीग के पांचवें सीजन के पहले मैच में कोलकाता की एसएसबी महिला एफसी और हैंस एफसी में भिड़ंत होगी। मैच में एसएसबी कोच जूलियट मिरांडा अच्छी शुरुआत को लेकर आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा कि विजेता संयोजन अभी भी हमारे साथ है, क्योंकि टीम पिछले महीने कलकत्ता महिला लीग चैंपियन बनी थीं। पढ़ें पूरी खबर…

बनारस से अहमदाबाद के लिए सीधी उड़ान सेवा आज से

वाराणसी से अहमदाबाद का सफर अब आसान होगा। शुक्रवार से गो एयरवेज (गो फर्स्ट एयरलाइंस) की सीधी विमान सेवा शुरू हो रही है। यह विमान सप्ताह में छह दिन संचालित होगी। टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है। अभी तक अभी तक अहमदाबाद के लिए सीधी विमान सेवा नहीं थी। विमान यात्रियों को दिल्ली होकर जाना पड़ता है। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

Enable Notifications OK No thanks