यूपी: अखिलेश ने कसा तंज, बोले- जो कहते थे गर्मी निकाल देंगे, दो चरणों के मतदान ने उन्हें ठंडा कर दिया


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फतेहपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Tue, 15 Feb 2022 03:00 PM IST

सार

अखिलेश ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि बाबा सीएम खुद लैपटॉप नहीं चला पाते तो बाटेंगे क्या? किसानों के बारे में उन्होंने कहा कि मंडियों में धान लुट गया, खाद मिल नहीं पा रही। डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार भी डबल हो गया।

ख़बर सुनें

विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए जनसभा को संबोधित करने फतेहपुर पहुंचे पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा। सीएम योगी के गर्मी निकाल देने के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि जबसे दो चरणों का मतदान हुआ है, तब से भाजपाइयों की भाप निकल गई है और भाजपाई ठंडे पड़ गए हैं।
 
अखिलेश ने फतेहपुर के एमआईसी मैदान से खागा प्रत्याशी रामतीर्थ परमहंस, हुसैनगंज प्रत्याशी ऊषा मौर्या, अयाह शाह प्रत्याशी विशम्भर निषाद और फतेहपुर प्रत्याशी सीपी लोधी के समर्थन में मत मांगे। इसके बाद उन्होंने जहानाबाद में दूसरी सभा संबोधित कर प्रत्याशी मदन गोपाल वर्मा और बिंदकी से दावेदार रामेश्वर दयाल दयालू के पक्ष में वोट मांगे।

डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार डबल हुआ- अखिलेश

अपने संबोधन में उन्होंने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि बाबा सीएम खुद लैपटॉप नहीं चला पाते तो बाटेंगे क्या? किसानों के बारे में उन्होंने कहा कि मंडियों में धान लुट गया, खाद मिल नहीं पा रही। डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार भी डबल हो गया।

रोजगार के विषय पर उन्होंने कहा कि सपा की सरकार बनी तो आईटी क्षेत्र में अपने प्रदेश में 22 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। बाबा अपने पंसदीदा जानवरों को नहीं संभाल पा रहे हैं। अखिलेश ने कहा कि हमारी सरकार बनती है तो जानवरों से मरने वालों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा।

विस्तार

विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए जनसभा को संबोधित करने फतेहपुर पहुंचे पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा। सीएम योगी के गर्मी निकाल देने के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि जबसे दो चरणों का मतदान हुआ है, तब से भाजपाइयों की भाप निकल गई है और भाजपाई ठंडे पड़ गए हैं।

 

अखिलेश ने फतेहपुर के एमआईसी मैदान से खागा प्रत्याशी रामतीर्थ परमहंस, हुसैनगंज प्रत्याशी ऊषा मौर्या, अयाह शाह प्रत्याशी विशम्भर निषाद और फतेहपुर प्रत्याशी सीपी लोधी के समर्थन में मत मांगे। इसके बाद उन्होंने जहानाबाद में दूसरी सभा संबोधित कर प्रत्याशी मदन गोपाल वर्मा और बिंदकी से दावेदार रामेश्वर दयाल दयालू के पक्ष में वोट मांगे।



Source link

Enable Notifications OK No thanks