Vastu Tips: यदि घर में लगाएंगे इन रंग की तस्वीरें तो मिलेगा लाभ


Vastu Tips- India TV Hindi
Image Source : PEXELS
Vastu Tips

Highlights

  • बेडरूम में यदि लाल या गुलाबी रंग की तस्वीर लगानी चाहिए
  • स्टडी रूम में हल्के भूरे या हल्के नीले रंग की तस्वीर लगानी चाहिए

सबके घरों में अपनी पसंद के हिसाब से अलग-अलग तरह की अलग-अलग रंग की तस्वीर लगी होती हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में लगाई जाने वाली तस्वीर भी घर पर बहुत असर डालती हैं। इसलिए घर में हर कमरे को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग रंगों की तस्वीर लगानी चाहिए।

अगर घर के कमरों में प्रकृति से संबंधित रंग की तस्वीर लगाई जाती तो यह घर में रहने वाले सदस्यों के लिए बिजनेस, पढ़ाई, धन लाभ जैसे कई सुनहरे अवसरों के आगमन का कारण बन सकती है। बेडरूम में यदि लाल या गुलाबी रंग की तस्वीर लगाई जाये तो पति-पत्नी के बीच प्यार और विश्वास बना रहता है। तकरार की गुंजाइश कम हो जाती है।

इसके अलावा स्टडी रूम में हल्के भूरे या हल्के नीले रंग की तस्वीर लगाना अच्छा रहता है। इससे बच्चों का मन पढ़ाई में लगा रहता है और तस्वीर को देखकर उन्हें सुखद अहसास होता है। जबकि बच्चों के सोने के कमरे में नारंगी या बैंगनी रंग की तस्वीर लगानी चाहिए।

ये भी पढ़ें-

घर में लगाएं मयूर पंखी पौधा, चंद दिनों में चमकेगी किस्मत, खिंचा चला आएगा पैसा

वास्तु टिप्स: घर में रखें इस रंग की मछलियां, सौभाग्य बढ़ने के साथ होगी धन वर



image Source

Enable Notifications OK No thanks