VIDEO: ऋषभ पंत के इतने बुरे दिन आए कि फैन से लेनी पड़ रही सलाह, वीडियो तेजी हो रहा वायरल


हाइलाइट्स

भारत अपना अगला मैच रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा.
पिछले दो मैचों में ऋषभ पंत के स्थान पर दिनेश कार्तिक को मिला मौका.

नई दिल्ली. टीम इंडिया के आतिशी बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले कुछ समय से बल्ले से संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी ने वर्ल्ड कप में अभी तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों ही मैचों में बाएं हाथ के बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला. पंत के स्थान पर अनुभवी दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) को टीम में शामिल किया गया है. इस बीच एक भारतीय फैन ने ऋषभ को ओपनिंग करने की सलाह दे दी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पिछले दो मैचों को देखा जाए तो टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल फ्लॉप चल रहे हैं. ऐसे में टीम प्रबंधन उन्हें आराम देने का विचार कर रही है. दो लगातार मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी ने सेमीफाइनल की राह आसान कर ली है. टीम की ओपनिंग को लेकर बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने बात की है. वहीं, पर्थ में ऋषभ पंत ने प्रैक्टिस के दौरान फैंस के साथ सेल्फी ली और ऑटोग्राफ भी दिया. वहीं, प्रशंसक ने उन्हें ओपनिंग करने की सलाह दे दी. फैन ने ऋषभ से कहा, ‘भाई ओपनिंग कर लो इंडिया की किस्मत बदल जाएगी.’

अच्छे इरादे से खेलना लक्ष्य होता है- विक्रम राठौर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले बल्लेबाजी कोच ने कहा, ‘हम परिस्थितियों के अनुकूल रहने का प्रयास कर रहे हैं. इसमें कोई संदेह नहीं अच्छे इरादे से खेलना हमारा लक्ष्य होता है. हम जितना कर सकते हैं अधिक से अधिक रन बनाना चाहते हैं. लेकिन हमें उन परिस्थितियों को ध्यान में रखना होगा जिनपर हम खेल रहे हैं. इसके अलावा हमें पिचों पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है.’

ऑस्ट्रेलियाई टीम में मिल सकते हैं कोविड के अधिक मामले, कोच ने जताई आशंका

उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यहां के विकेट 200 या 200 से अधिक रनों के हैं. इसलिये हमें अनुकूल रहने की आवश्यकता होगी. मुझे लगता है टीम ने अब तक इन सभी को ध्यान में रखते हुए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है.’

ऑस्ट्रेलियाई टीम में मिल सकते हैं कोविड के अधिक मामले, कोच ने जताई आशंका

30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका से होगी टक्कर

रोहित शर्मा एंड कंपनी वर्ल्ड कप में अपना तीसरा मुकाबला 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. यदि टीम इंडिया इस मैच में भी फतेह हासिल करती है तो टीम के लिए सेमीफाइनल का रास्ता और भी आसान हो जाएगा. टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप से पहले भारत में साउथ अफ्रीका को टी20 सीरीज में 2-1 से मात दी थी.

Tags: India vs South Africa, Rishabh Pant, T20 World Cup 2022, Team india



image Source

Enable Notifications OK No thanks