VIDEO: युवराज सिंह अब एबी डिविलियर्स और रिकी पोंटिंग के साथ कहां बिखेरेंगे जलवा? जानिए सबकुछ


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) अब नए अवतार में दिखाई देंगे. कभी क्रिकेट के मैदान पर चौकों और छक्कों की बारिश करने वाले युवी अब गोल्फ कोर्स में हाथ आजमाते हुए नजर आएंगे. बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह को आइकन सीरीज (Icon Series) के लिए 24 सेलिब्रेटीज में शामिल किया गया है. इस सीरीज का आयोजन न्यूयॉर्क के लिबर्टी नेशनल गोल्फ कोर्स में 20 जून से एक जुलाई तक होगा.

इस इवेंट के बारे में बात करते हुए 2011 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप विनिंग टीम के ऑलराउंडर ने कहा, ‘ मैं आइकन सीरीज में शेष विश्व टीम में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व को लेकर वास्तव में काफी उत्साहित हूं. हमारे टीम में बेहतरीन खिलाड़ी शामिल हैं. एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) , रिकी पोंटिंग (Rickey Ponting) और ब्रायन लारा (Brian Lara) के खिलाफ क्रिकेट के मैदान पर खेलने के बाद अब इस सीरीज में खेलने को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.’

यह भी पढ़ें:MS Dhoni का दोस्त फिर बनने वाला है पिता…सोशल मीडिया पर पत्नी संग शेयर की फोटो, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं शीतल

‘कुछ सीखना चाहते हैं तो धोनी को फोन कॉल करें, केएल राहुल से बात करें…’ ऋषभ पंत को हॉग ने दी सलाह

युवराज की टीम में महिला टेनिस स्टार एश्लेघ बार्टी भी शामिल हैं 
युवराज सिंह को शेष वर्ल्ड टीम में रखा गया है जिसकी अगुआई एर्नी एल्स करेंगे. युवी के अलावा इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग, दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स, वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी ब्रायन लारा और रिटायर्ड टेनिस स्टार एश्लेघ बार्टी सहित मैनचेस्टर सिटी के मैनेजर पेप गुआर्डियोला शामिल हैं.

शेष वर्ल्ड टीम का मुकाबला अमेरिकी टीम से होगा 
शेष वर्ल्ड टीम का मुकाबला अमेरिका की टीम से होगा. इसकी अगुआई फ्रेड कपल्स करेंगे. इस टीम में सुपर स्टार तैराक माइकल फेल्प्स और एनएफल के पूर्व खिलाड़ी बेन रोएथलिसबर्गर भी शामिल हैं. अमेरिकी टीम के कप्तान फ्रेड कपल्स ने कहा, ‘ मुझे गोल्फ के मैच से बहुत लगाव है. मैं जून में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में अमेरिकी टीम की अगुआई करने को तैयार हूं. यह एक बेहतरीन टूर्नामेंट होने जा रहा है.’

Tags: AB De Villiers, Ashleigh barty, Brian Lara, Golf, Ricky ponting, Sports news, Yuvraj singh



image Source

Enable Notifications OK No thanks