Virat kohli और बाबर आजम 2022 में हुए फेल, देखें इस साल कैसा रहा है दोनों का प्रदर्शन


नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक हैं. वे पिछले कुछ समय से फॉर्म में नहीं हैं. वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) भी बल्ले से शानदार प्रदर्शन करके बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ चुके हैं. कोहली और बाबर की हमेशा तुलना की जाती है. लेकिन 2022 में दोनों ही खिलाड़ी अब तक अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे हैं. इतना ही नहीं कोहली ने जनवरी में साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में (India vs South Africa) 1-2 से मिली हार के बाद टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. वे वनडे और टी20 की कमान पहले ही छोड़ चुके हैं. वहीं बाबर टीम के तीनों फॉर्मेट के कप्तान बने हुए हैं.

विराट कोहली के 2022 के प्रदर्शन को देखें तो उन्होंने अब तक एक टेस्ट, 6 वनडे और एक टी20 के मुकाबले खेले हैं. टेस्ट की 2 पारियों में उन्होंने 79 और 29 रन बनाए. वहीं वनडे की 6 पारियों में 51, 0, 65, 8, 18 और 0 रन बनाए. वहीं टी20 में वे सिर्फ 17 रन बना सके. यानी उन्होंने 9 पारियों में 3 बार 50 से अधिक रन बनाए, जबकि 2 बार शून्य पर आउट हुए. उनके खराब प्रदर्शन का असर टीम पर भी दिखा. टीम को साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज में 0-3 से हार मिली थी. हालांकि टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ घर में वनडे सीरीज 3-0 से जीतने में सफल रही.

बाबर ने 8 पारियों में 2 अर्धशतक लगाए

बाबर आजम की बात करें तो वे 2022 में तब एक भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेल सके हैं. वे अभी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में उतर रहे हैं. लेकिन वे घरेलू टी20 लीग में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. उन्होंने 8 पारियों में क्रमश: 23, 32, 41, 90*, 8, 59, 13 और 2 रन बनाए. यानी वे 2 ही पारियों में 50 से अधिक रन बना सके. इसके अलावा उनकी टीम टी20 लीग के मौजूदा सीजन में एक भी मैच नहीं जीत सकी है और नॉकआउट राउंड से बाहर हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: RCB को मिल गया नया कप्तान, कोहली की जगह CSK का दिग्गज संभालेगा टीम की कमान

यह भी पढ़ें: IPL 2022: गावस्कर ने कहा- IPL से खिलाड़ियों का भविष्य सुरक्षित, इसलिए इंटरनेशनल में नहीं करते अधिक मेहनत

इस साल भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप से लेकर टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) तक में भिड़त होनी है. वर्ल्ड कप के मुकाबले अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने है. भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) दोनों एक ही ग्रुप में हैं. 23 अक्टूबर को मैच होना है. पिछले साल यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. तब वनडे और टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान की टीम भारत को मात देने में सफल हुई थी.

Tags: Babar Azam, BCCI, Pakistan, Pcb, Team india, Virat Kohli

image Source

Enable Notifications OK No thanks