जब जीनत अमान को परवीन बॉबी और शबाना आजमी समझ लोग मांगते थे ऑटोग्राफ, बोलीं- होती थी शर्मिंदगी


गुजरे जमाने की मशहूर ऐक्ट्रेस जीनत अमान ने अपने दौर को याद करते हुए बताया कि एक जमाना था जब ऐक्ट्रेस बोल्ड या ग्रे स्केल वाले किरदार निभाने से दूर भागती थीं, वहीं आज अभिनेत्रियों इन किरदारों को करने के लिए उत्सुक दिखाई देती हैं। उनके लिए इस तरह के किरदार करना कितना अलग अनुभव था। वह कहती हैं, ‘लोगों ने मुझे नेगेटिव और ग्रे स्केल वाले सभी किरदारों में पसंद किया था। वह चाहे ड्रग एडिक्ट का किरदार हो या फिर ऐसे व्यक्ति का जो ज्यादा नशा करने की वजह से जान गंवा बैठता है, मुझे उस समय दर्शकों ने नेगेटिव किस्म के किरदारों में पसंद किया था। इसके बाद, राइटर ने मेरे लिए कुछ रोल लिखे, जिनमें मैंने अच्छी-बुरी लड़कियों के अलावा कई तरह के रोल निभाए, जो हिट रहे।’ वही आगे कहती हैं, ‘हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में मैंने तब काम करना शुरू किया था, जब मैं किशोर अवस्था में थी। जब मैं मां बनी तो मैंने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया। मेरे लिए सबसे चुनौती भरी फिल्म हरे रामा, हरे कृष्णा और सत्यम शिवम सुंदरम थी।’

को-स्टार नहीं, डायरेक्टर अहम था मेरे लिए
जब उनसे पूछा गया कि उनके लिए को-स्टार उनके लिए फिल्म में कितना अहमियत रखते थे, तो उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए कभी भी ये मैटर नहीं करता था कि मेरा को-स्टार या लीडिंग ऐक्टर कौन है। मेरे लिए सबसे जरूरी ये था कि मेरा डायरेक्टर और लेखक कौन है। मैं किसी भी ऐक्टर के साथ कोई भी किरदार कर सकती थी, लेकिन मेरे लिए ये जरूरी था कि बैक स्टेज डायरेक्टर कौन है।’

होती थी शर्मिंदगी

वहीं जब उनसे (Zeenat Aman) पूछा गया कि आपके लिए पूरे करियर में सबसे शर्मिंदगी वाली बात क्या थी। तो उन्होंने कहा, ‘करियर की शुरुआत में जब लोग मुझे परवीन बॉबी और शबाना आजमी समझकर ऑटोग्राफ मांगते थे, तो मुझे बहुत शर्मिंदगी महसूस होती थी।’

क्यों रहती हैं सोशल मीडिया से दूर
इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी को लेकर भी बात की। जीनत बताती हैं, ‘मैं जानबूझ कर सोशल मीडिया से दूर रही हूं। ये मेरा पहले ही निर्धारित निर्णय रहा है। लेकिन मैं उस समय आने वाली तमाम मैग्जीन के जरिए ट्रोल होती थी। हर महीने हमारे लिए इससे निपटना अजीब होता था।’

‘आशिकी 2’ हिट होने के बाद मुझे रोमांटिक फिल्में ही मिलने लगीं: आदित्य रॉय कपूर
फीस को लेकर समानता तब भी नहीं थी !
जीनत से गुजरे दौर में ऐक्ट्रेस की फीस को लेकर भी सवाल किया गया। इस पर उन्होंने कहा, ‘उस समय बस आप आप सोच ही सकते थे कि हर किसी के साथ समानता हो। ऐसा बिलकुल भी नहीं था। लेकिन मुझे लगता है कि अब चीजें काफी बेहतर हैं। हमारी लड़कियां अच्छे प्रोजेक्ट कर रही हैं। वे महिला आधारित प्रोजेक्ट्स कर रही हैं और वह सही फीस की भी मांग कर रही हैं।’ जब जीनत से पूछा गया कि आने वाले दिनों में वह क्या किसी प्रोजेक्ट में नजर आएंगी। इस पर उन्होंने बताया कि वह ओटीटी डेब्यू करने वाली हैं। हाल ही में उन्होंने दो प्रोजेक्ट पूरे किए हैं।

image Source

Enable Notifications OK No thanks