World Test Championship: पाकिस्तान की श्रीलंका पर जीत से भारत को हुआ फायदा, WTC टेबल में हुआ बड़ा बदलाव, जानें


ख़बर सुनें

पाकिस्तान ने गॉल टेस्ट में श्रीलंका को चार विकेट से हरा दिया और दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। इस जीत के साथ पाकिस्तान को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी/WTC) में भी फायदा हुआ है। टीम एक स्थान की छलांग लगाकर डब्ल्यूटीसी टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, श्रीलंका को तीन स्थान का नुकसान उठाना पड़ा। श्रीलंकाई टीम तीसरे से छठे स्थान पर पहुंच गई है।
श्रीलंका-पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले श्रीलंकाई टीम 52 प्वाइंट और 54.17 प्वाइंट पर्सेंट के साथ तीसरे स्थान पर थी। वहीं, पाकिस्तान की टीम 44 अंक और 52.38 प्वाइंट पर्सेंट के साथ चौथे स्थान पर थी। 
अब गॉल टेस्ट खत्म होने के बाद पाकिस्तान के 56 अंक और 58.33 प्वाइंट पर्सेंटेज हैं। पाकिस्तान ने इस डब्ल्यूटीसी साइकिल (2021-23) में अब तक कुल छह टेस्ट खेले हैं। इसमें से टीम ने चार मैच जीते हैं और दो में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, श्रीलंका के अंक 52 ही हैं, लेकिन प्वाइंट पर्सेंटेज में गिरावट आई है। श्रीलंका का प्वाइंट पर्सेंटेज 48.15 हो गया है। टीम ने अब तक आठ टेस्ट खेले हैं। इसमें से श्रीलंका को चार में जीत मिली और चार में हार का सामना करना पड़ा।
पाकिस्तान की जीत से टीम इंडिया को भी काफी फायदा हुआ है। इसी महीने इंग्लैंड के खिलाफ भारत की हार और ऑस्ट्रेलिया पर श्रीलंका की जीत के बाद भारतीय टीम को काफी नुकसान हुआ था। टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में चौथे से पांचवें स्थान पर लुढ़क गई थी। अब पाकिस्तान की जीत से भारत वापस चौथे स्थान पर पहुंच गया है। टीम के 75 अंक हैं और उसका प्वाइंट पर्सेंटेज 52.08 है।
टीम इंडिया ने अब तक 12 टेस्ट खेले हैं। इसमें से छह में भारतीय टीम को जीत मिली और चार में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि दो मैच ड्रॉ रहे हैं। भारत को अब टी-20 वर्ल्ड कप से पहले कोई टेस्ट नहीं खेलना है। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अगर पाकिस्तान दोनों मैच जीतने में कामयाब होता है तो वह भारत से प्वाइंट पर्सेंटेज में अच्छी बढ़त हासिल कर लेगा। 
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में सबसे ऊपर दक्षिण अफ्रीका की टीम है। दक्षिण अफ्रीका के पास 60 अंक और 71.43 प्वाइंट पर्सेंटेज है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे नंबर पर है। उसके पास फिलहाल 84 अंक हैं, जबकि उसका प्वाइंट पर्सेंटेज 70 है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस डब्ल्यूटीसी साइकिल में 10 टेस्ट खेले हैं। इसमें से उसने छह टेस्ट जीते हैं और एक में हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के तीन मैच ड्रॉ रहे। 
दक्षिण अफ्रीका ने इस साइकिल में सात टेस्ट खेले हैं। इसमें से उसे पांच में जीत मिली और दो में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, भारत के खिलाफ जीत के बावजूद इंग्लैंड की राह बेहद कठिन है। यह टीम टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। 16 में से सिर्फ पांच मैच जीतने वाले इंग्लैंड के पास 33.33 फीसदी अंक हैं और यह टीम सातवें स्थान पर है। 

विस्तार

पाकिस्तान ने गॉल टेस्ट में श्रीलंका को चार विकेट से हरा दिया और दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। इस जीत के साथ पाकिस्तान को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी/WTC) में भी फायदा हुआ है। टीम एक स्थान की छलांग लगाकर डब्ल्यूटीसी टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, श्रीलंका को तीन स्थान का नुकसान उठाना पड़ा। श्रीलंकाई टीम तीसरे से छठे स्थान पर पहुंच गई है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks