Xiaomi ने 70 इंच साइज में लॉन्च किया 4K डिस्प्ले टीवी Mi ES70, जानें कीमत


Xiaomi की ओर से Mi TV ES70 को लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इस टीवी को चीन में पेश किया है। टीवी में 70 इंच का 4K डिस्प्ले है। यह मल्टीपार्टीशन बैकलाइटिंग फीचर के साथ आता है। डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 3840 x 2160p का है। यह 94% DCI-P3 कलर गेमट को सपोर्ट करता है। टीवी में 1.07 बिलियन कलर्स का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा यह कई तरह के कनेक्टिविटी पोर्ट्स और जरूरी फीचर्स के साथ आता है। टीवी की कीमत और फीचर्स की पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है। 
 

Xiaomi TV ES70 की कीमत

Xiaomi का Xiaomi TV ES70 टीवी को कंपनी ने चीन में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 4,499 युआन (लगभग 51 हजार रुपये) है। चीन के अलावा दूसरे मार्केट्स में टीवी उपलब्ध होगा या नहीं अभी यह नहीं कहा गया है। 
 

Xiaomi TV ES70 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस

जैसा कि पहले बताया गया है, शाओमी के टीवी में 70 इंच का 4K डिस्प्ले है। यह मल्टीपार्टीशन बैकलाइटिंग फीचर के साथ आता है। डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 3840 x 2160p का है। यह 94% DCI-P3 कलर गेमट को सपोर्ट करता है। टीवी में 1.07 बिलियन कलर्स का सपोर्ट दिया गया है। इसमें तीन एचडीएमआई पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट और एक एवी इनपुट दिया गया है। टीवी में 700 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। कंपनी का कहना है कि लो-रिजॉल्यूशन वाली मूवी को भी यह खास परिस्थितियों में 4K में दिखा सकता है। 

प्रोसेसिंग की बात करें तो Xiaomi TV ES70 में MediaTek MT9638 A55 चिप लगी है। यह एक क्वाडकोर प्रोसेसर है। टीवी में 2GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के दूसरे ऑप्शंस की बात करें तो यह डुअल बैंड वाईफाई को सोपर्ट करता है। टीवी में 12.5W हाई पावर ऑडियो सिस्टम दिया गया है। इसमें फार फील्ड वॉयस कंट्रोल फीचर भी मिलता है। टीवी को शाओमी स्मार्ट ईकोसिस्टम से भी कनेक्ट किया जा सकता है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Enable Notifications OK No thanks