ZIM vs BAN: एक ‘नो-बॉल’ ने जीत के जश्न का इंतजार बढ़ाया, जिम्बाब्वे के बैटर ने कह दी बड़ी बात


हाइलाइट्स

बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को हराया
एक नो-बॉल को लेकर मैच में हुआ फुल ऑन ड्रामा

ब्रिसबेन. जिम्बाब्वे के अनुभवी बल्लेबाज सीन विलियम्स ने रविवार को यहां टी20 विश्व कप में अंतिम गेंद के ‘नो-बॉल’ करार किये जाने की घटना को ‘अजीबोगरीब’ करार दिया, जिसमें बांग्लादेश ने तीन रन से जीत हासिल की. इस अभूतपूर्व घटना में दोनों टीमों के खिलाड़ियों को डगआउट से वापस बुला लिया गया क्योंकि अंतिम गेंद को ‘नो-बॉल’ पाया गया.

विलियम्स ने कहा, ‘यह बहुत ही अजीब था. निश्चित रूप से हमने इससे पहले क्रिकेट मैच में ऐसा कुछ अनुभव नहीं किया था लेकिन टी20 मैच में थोड़ी उम्मीद होती है कि कुछ भी हो सकता है. पहली बार मैंने देखा कि नो-बॉल तब हुई, जब हम अंपायर से हाथ मिलाने के लिये जा रहे थे और उन्होंने हमें रोक दिया और फिर रीप्ले बड़ी स्क्रीन पर आ गया. तभी हमने देखा कि यह एक नो-बॉल थी. बहुत दिलचस्प रहा.’

बांग्लादेश के बल्लेबाज नजमुल हुसैन शांटो ने करियर की सर्वश्रेष्ठ 71 रन की पारी खेली. उन्होंने कहा, ‘हां, यह हमारे लिये बिलकुल नया तरह का अनुभव था. लेकिन हम जानते थे कि हम अच्छा कर सकते हैं इसलिये मोसाद्देक ने दबाव में बहुत अच्छी गेंदबाजी की. ईमानदारी से कहूं तो थोड़े नर्वस थे. लेकिन हमें भरोसा था कि हम कर सकते हैं.’

टॉप ऑर्डर फ्लॉप पर चमका सूर्यकुमार का बल्ला, साउथ अफ्रीका के सामने भारत ने रखा लड़ने लायक स्कोर

ZIM vs BAN मैच ने दिलाई भारत-पाकिस्तान मुकाबले की याद, एक नो-बॉल से रोमांच की सारी हदें हुईं पार

बांग्लादेश अब नेगेटिव रन रेट से तालिका में दूसरे स्थान पर हैं, इस पर शांटो ने कहा, ‘नहीं, हम रन रेट के बारे में नहीं सोच रहे हैं. हम मैच जीतने के बारे में सोच रहे हैं. हां, हम नहीं सोच रहे कि नेट रन रेट इस टूर्नामेंट का हिस्सा होगा लेकिन हमारा ध्यान सिर्फ मैच जीतने पर लगा है.’

Tags: Bangladesh, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Zimbabwe, Zimbabwe vs Bangladesh

image Source

Enable Notifications OK No thanks