₹34 वाला स्टॉक हुआ 142 रुपये का! दो महीने में 300% रिटर्न देकर निवेशकों को बना दिया मालामाल, क्या आपके पास है?


नई दिल्ली. आप भी शेयर बाजार से बंपर कमाई (Earn Money) करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है. आज हम आपको बंपर कमाई (Multibagger Return) वाले कुछ ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger stock) के बारे में बता रहे हैं, जिसने अपने निवेशकों को साल 2022 में बंपर रिटर्न दिया है. इनमें से कुछ शेयरों ने 300 प्रतिशत तक की भारी तेजी आई है.

निवेश बाजार में 2022 में भी कुछ पेनी स्टॉक मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुए है. Variman Global Enterprises का स्टॉक एक ऐसा ही स्टॉक है. बीएसई पर लिस्टेड इस आईटी साल्युएंस कंपनी का स्टॉक 2022 में 34.35 रुपये से बढ़कर वर्तमान में 141.90 रुपये प्रति शेयर पर नजर आ रहा है. 2022 में अब तक इस शेयर ने 300 फीसदी का रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें: हर रोज 100 रुपये बचा बनाएं मोटा फंड, जानिए कितने साल में हो जाएंगे 15 लाख रुपये!

1 महीने में दिया 175 फीसदी का रिटर्न
पिछले 1 हफ्ते में यह स्टॉक 124 रुपये से बढ़कर 141.90 रुपये पर आ गया है. इस अवधि में 14.50 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले हफ्ते के 5 कारोबारी दिनों में से 3 दिन ऐसे रहे है जब इस स्टॉक में अपरसर्किट लगता नजर आया. पिछले 1 महीने में यह स्मॉलकैप आईटी स्टॉक 52 रुपये से बढ़कर 141.90 रुपये पर आ गया है. इस अवधि में इसने करीब 175 फीसदी का रिटर्न दिया है.

2 महीने से भी कम समय 1 लाख बन गए 4 लाख
अगर 1 हफ्ते पहले किसी निवेशक ने इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसको 1.14 लाख रुपये मिल रहे होते. इसी तरह अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में 1 महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो 2.75 लाख रुपये मिल रहे होते. इसी तरह अगर किसी निवेशक ने 31 दिसंबर को इस स्टॉक में 34.50 रुपये के भाव पर 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसको 4 लाख रुपये मिल रहे होते.

मंगलवार के कारोबारी सत्र में यह मल्टीबैगर स्टॉक 143.55 रुपये के अपने लाइफ टाइम हाई तक गया. बता दें कि इसका 52 वीक लो 11.65 रुपये का है. इस स्मॉलकैप स्टॉक का मार्केट कैप 237 रुपये है और इसकी प्रति शेयर बुक वैल्यू 9.60 रुपये है. इसका वर्तमान ट्रेड वॉल्यूम 88,457 है जो कि 62,432 के 20 Day एवरेज वॉल्यूम से काफी ज्यादा है.

Tags: Multibagger stock, Multibagger stock 2021, Share market, Stock market, Stock return, Stock tips

image Source

Enable Notifications OK No thanks