एलआईसी: लॉन्च से पहले एंकर निवेशकों से जुटाए 5000 करोड़ रुपये, कल खुलेगा देश का सबसे बड़ा आईपीओ


सार

LIC Raises 5620 Crore Rupees Ahead Of IPO: सोमवार को एंकर निवेशकों के लिए खुले एलआईसी के आईपीओ को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। एंकर निवेशकों के लिए अधिकतम 5,620 करोड़ रुपये के शेयर आरक्षित थे और इसे पूरा अभिदान मिला है। इस आईपीओ के जरिए एलआईसी ने 21,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है।

ख़बर सुनें

देश के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ कल यानी चार मई को लॉन्च होगा। इससे पहले एलआईसी का आईपीओ सोमवार को एंकर निवेशकों के लिए खुला था, इन निवेशकों ने इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लॉन्च से पहले ही एंकर निवेशकों से एलआईसी ने पूरे 5620 रुपये जुटाए हैं। 

एंकर निवेशकों से पूरा अभिदान
एक अधिकारी ने इस संबंध  में जानकारी साझा करते हुए कहा कि एंकर निवेशकों के लिए अधिकतम 5,620 करोड़ रुपये के शेयर आरक्षित थे और इसे पूरा अभिदान मिला है। गौरतलब है कि देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी ने इस आईपीओ के जरिए 21,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। गौरतलब है कि एलआईसी के आईपीओ के प्रति निवेशकों को बढ़या रुझान देखने को मिल रहा है। 

22 करोड़ से ज्यादा शेयरों की बिक्री
यहां बता दें कि एलआईसी आईपीओ के जरिए अपने पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी में सरकार 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रही है। इसके के तहत सरकार कंपनी में अपने 22,13,74,920 शेयरों की बिक्री कर रही है और शेयर का प्राइस बैंड 902 से 949 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। सरकार ने पहले एलआईसी के आईपीओ के जरिए 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना बनाई थी और इसका साइज 65 हजार करोड़ रुपये तय किया था। लेकिन रूस-यूक्रेन के बीच शुरू हुए युद्ध के बाद भारत समेत वैश्विक शेयर बाजारों में मची भारी उथल-पुथल के बीच सरकार ने इसमें बदलाव किया। हालांकि, इश्यू साइज कम होने के बाद भी ये देश का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। 

17 मई को होगी बाजार में लिस्टिंग
कल चार मई को एलआईसी का आईपीओ संस्थागत और खुदरा खरीदारों के लिए खुलेगा और निवेशक नौ मई तक इसे सब्सक्राइब कर सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, एलआईसी का आईपीओ 17 मई 2022 को शेयर बाजार में सूचीबद्ध होगा। फिलहाल, ग्रे-मार्केट की बात करें तो एलआईसी के शेयर 90 रुपये प्रीमियत तक पहुंच चुके हैं। 

पॉलिसीधारकों को मिलेगी छूट
गौरतलब है कि इस आईपीओ के तहत 15,81,249 शेयर कर्मचारियों के लिए और 2,21,37,492 शेयर पॉलिसीधारकों के लिए आरक्षित हैं। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए 9.88 करोड़ से अधिक शेयर और गैर-संस्थागत खरीदारों के लिए 2.96 करोड़ से अधिक शेयर आरक्षित हैं। खुदरा निवेशकों और पात्र कर्मचारियों को प्रति शेयर 45 रुपये की छूट मिलेगी, जबकि एलआईसी के पॉलिसीधारक 60 रुपये प्रति शेयर की छूट पा सकेंगे।

15 शेयरों का लॉट साइज
एलआईसी के आईपीओ का लॉट साइज 15 शेयरों का है। यानी अगर आप एलआईसी के आईपीओ में हिस्सा लेना चाहते हैं तो आपको कम से कम 15 शेयरों के लिए बोली लगानी पड़ेगी। एलआईसी ने आईपीओ में किसी एक इन्वेस्टर के लिए दो लाख रुपये की लिमिट तय की है। इसका मतलब यह है कि आप अधिकतम 14 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं।

एलआईसी में निवेश फायदे का सौदा
शेयर बाजार के जानकारों की मानें तो अगर एलआईसी के आईपीओ के ऑफर प्राइस बैंड 949 रुपये को देखें तो यह एंबेडेड वैल्यू प्रति शेयर के हिसाब से 1.1 गुना पर मिल रहा है। दूसरी निजी बीमा कंपनियों के औसल वैल्यूशन से तुलना करें तो एलआईसी के शेयर बहुत सस्ते करीब 60 फीसदी से ज्यादा कम में मिल रहे हैं। इस हिसाब से अगर निवेशकों एलआईसी के आईपीओ में हिस्सेदारी लेना चाहते हैं तो ये उनके लिए फायदे का सौदा हो सकता है। 

विस्तार

देश के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ कल यानी चार मई को लॉन्च होगा। इससे पहले एलआईसी का आईपीओ सोमवार को एंकर निवेशकों के लिए खुला था, इन निवेशकों ने इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लॉन्च से पहले ही एंकर निवेशकों से एलआईसी ने पूरे 5620 रुपये जुटाए हैं। 

एंकर निवेशकों से पूरा अभिदान

एक अधिकारी ने इस संबंध  में जानकारी साझा करते हुए कहा कि एंकर निवेशकों के लिए अधिकतम 5,620 करोड़ रुपये के शेयर आरक्षित थे और इसे पूरा अभिदान मिला है। गौरतलब है कि देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी ने इस आईपीओ के जरिए 21,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। गौरतलब है कि एलआईसी के आईपीओ के प्रति निवेशकों को बढ़या रुझान देखने को मिल रहा है। 

22 करोड़ से ज्यादा शेयरों की बिक्री

यहां बता दें कि एलआईसी आईपीओ के जरिए अपने पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी में सरकार 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रही है। इसके के तहत सरकार कंपनी में अपने 22,13,74,920 शेयरों की बिक्री कर रही है और शेयर का प्राइस बैंड 902 से 949 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। सरकार ने पहले एलआईसी के आईपीओ के जरिए 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना बनाई थी और इसका साइज 65 हजार करोड़ रुपये तय किया था। लेकिन रूस-यूक्रेन के बीच शुरू हुए युद्ध के बाद भारत समेत वैश्विक शेयर बाजारों में मची भारी उथल-पुथल के बीच सरकार ने इसमें बदलाव किया। हालांकि, इश्यू साइज कम होने के बाद भी ये देश का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। 

17 मई को होगी बाजार में लिस्टिंग

कल चार मई को एलआईसी का आईपीओ संस्थागत और खुदरा खरीदारों के लिए खुलेगा और निवेशक नौ मई तक इसे सब्सक्राइब कर सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, एलआईसी का आईपीओ 17 मई 2022 को शेयर बाजार में सूचीबद्ध होगा। फिलहाल, ग्रे-मार्केट की बात करें तो एलआईसी के शेयर 90 रुपये प्रीमियत तक पहुंच चुके हैं। 

पॉलिसीधारकों को मिलेगी छूट

गौरतलब है कि इस आईपीओ के तहत 15,81,249 शेयर कर्मचारियों के लिए और 2,21,37,492 शेयर पॉलिसीधारकों के लिए आरक्षित हैं। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए 9.88 करोड़ से अधिक शेयर और गैर-संस्थागत खरीदारों के लिए 2.96 करोड़ से अधिक शेयर आरक्षित हैं। खुदरा निवेशकों और पात्र कर्मचारियों को प्रति शेयर 45 रुपये की छूट मिलेगी, जबकि एलआईसी के पॉलिसीधारक 60 रुपये प्रति शेयर की छूट पा सकेंगे।

15 शेयरों का लॉट साइज

एलआईसी के आईपीओ का लॉट साइज 15 शेयरों का है। यानी अगर आप एलआईसी के आईपीओ में हिस्सा लेना चाहते हैं तो आपको कम से कम 15 शेयरों के लिए बोली लगानी पड़ेगी। एलआईसी ने आईपीओ में किसी एक इन्वेस्टर के लिए दो लाख रुपये की लिमिट तय की है। इसका मतलब यह है कि आप अधिकतम 14 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं।

एलआईसी में निवेश फायदे का सौदा

शेयर बाजार के जानकारों की मानें तो अगर एलआईसी के आईपीओ के ऑफर प्राइस बैंड 949 रुपये को देखें तो यह एंबेडेड वैल्यू प्रति शेयर के हिसाब से 1.1 गुना पर मिल रहा है। दूसरी निजी बीमा कंपनियों के औसल वैल्यूशन से तुलना करें तो एलआईसी के शेयर बहुत सस्ते करीब 60 फीसदी से ज्यादा कम में मिल रहे हैं। इस हिसाब से अगर निवेशकों एलआईसी के आईपीओ में हिस्सेदारी लेना चाहते हैं तो ये उनके लिए फायदे का सौदा हो सकता है। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks