IND v SA T20 World Cup Perth: 3 मैच.. 25 विकेट, पर्थ में प्रोटियाज तेज गेंदबाजों से कैसे निपटेगी टीम इंडिया? जानें


हाइलाइट्स

भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें पर्थ में आज होंगी आमने सामने
टीम इंडिया टी20 विश्व कप में लगातार दो मैच जीत चुकी है
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों की लेंगे परीक्षा

नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) की टीमें टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में आज यानी रविवार को आमने सामने होंगी. यह मुकाबाल पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम (Optus Stadium) में खेला जाएगा. पर्थ की विकेट पर हमेशा से तेज गेंदबाजों का जलवा रहा है. प्रोटियाज टीम में दुनिया के दो खूंखार तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) और एनरिक नॉर्किया (Anrich Nortje) मौजूद हैं जो इस तेज और उछाल वाली पिच पर भारतीय बल्लेबाजों का टेस्ट लेंगे.

ऑप्टस स्टेडियम की पिच पर घास है जो तेज गेंदबाजों के लिए मददगार है. रबाडा और नॉर्किया की गेंदों को इस पिच पर अच्छी उछाल और स्विंग मिलेगा. इस स्टेडियम में अभी तक कुल 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिसमें तीन मैच चेज करने वाली टीम जीती है. मौजूदा विश्व कप में तीन मुकाबले यहां खेले जा चुके हैं. इस दौरान 25 विकेट तेज गेंदबाजों के खाते में गए हैं.

;यह भी पढ़ें: IND vs SA world cup 2022 Match Preview: भारत- साउथ अफ्रीका में ‘जंग’ आज, टीम इंडिया की नजर हैट्रिक जीत पर

PAK vs NED world cup 2022 Match Preview: पाकिस्तान के लिए नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत हर हाल में जरूरी

web

स्पिनर के खाते में 13 विकेट गए हैं
पर्थ में खेले गए पिछले तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों में स्पिन गेंदबाजों ने 13 विकेट अपनी झोली में डाले हैं. इस विकेट पर 150 से ज्यादा का विनिंग स्कोर हो सकता है. सबसे कम स्कोर की बात करें तो, अफगानिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 112 रन ही बना पाई थी जो यहां न्यूनतम स्कोर है.

भारतीय बल्लेबाजों को अपनाना होगा ये फॉर्मूला
इस विकेट पर कट और पुल शॉट लगाने वाले बल्लेबाज सफल हो सकते हैं. क्योंकि तेज गेंदबाज यहां अपनी गेंदों से ज्यादा उछाल प्राप्त करते हैं जिससे बल्लेबाज को ड्राइव लगाने में मुश्किल होती है. टीम इंडिया के लिए अच्छी बात यह है कि कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव शानदार लय में हैं. ओपनर केएल राहुल हालांकि अभी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. टीम इंडिया के पास भी युवा पेसर अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार के साथ अनुभवी मोहम्मद शमी हैं जो इस विकेट पर धमाल मचा सकते हैं.

Tags: Ind vs sa, India vs South Africa, Rohit sharma, Suryakumar Yadav, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Virat Kohli

image Source

Enable Notifications OK No thanks