Okinawa इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम में लगी भयंकर आग, बिल्डिंग समेत कई स्कूटर जलकर खाक! देखें वीडियो


इलेक्ट्रिक व्हीकलों (Electric Vehicles) में आग लगने की घटनाएं पिछले कई महीने से सामने आ रही हैं। इनमें कई घटनाएं ऐसी भी सामने आई हैं जिसमें ई-व्हीकलों की दुकानों या शोरूम में आग लग गई। अब ऐसी ही एक और घटना Okinawa में हुई है जहां कंपनी के शोरूम में आग लग गई। मंगलुरू के नागोरी में ये घटना सामने आई है जहां पर Okinawa Dealership के अंदर आग लग गई और पूरा शोरूम जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि इसमें किसी व्यक्ति की जान नहीं गई लेकिन शोरूम पूरी तरह से जल गया। 

Okinawa के शोरूम में आग लगने का यह दूसरा मामला सामने आया है। इससे पहले कंपनी के तमिलनाडू वाले शोरूम में आग लगी थी। उस घटना के वक्त आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया गया था। Okinawa के मंगलुरू के शोरूम में आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं लग पाया है। शोरूम में लगी आग का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें शोरूम धू-धू कर जल रहा है। शोरूम की बिल्डिंग में से धुंए का विशाल गुब्बार निकलता देखा जा सकता है। इसे देखकर पता लगता है कि आग का रूप काफी विकराल था। 

Okinawa Electric Vehicle शोरूम में लगी इस आग पर कंपनी ने भी अपनी टिप्पणी की। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि उन्हें कंपनी के शोरूम में आग लगने की घटना की जानकारी मिली है। कंपनी के अनुसार, डीलर से पूछे जाने पर उन्होंने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट का होना बताया है। कंपनी ने कहा कि वह डीलरशिप के साथ संपर्क में है और घटना की जांच की जा रही है। ओकिनावा ने कहा कि सेफ्टी कंपनी की पहनी प्राथमिकता है जिसमें सुनिश्चित किया जाता है कि देशभर में कंपनी की जितनी भी डीलरशिप हैं, सभी में सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए। 

EVs में आग लगने की घटनाएं इससे पहले भी सामने आती रही हैं। 2022 की शुरुआत से लेकर अब तक कई कंपनियों के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इनमें Ola Electric, Pure EV, Okinawa, Boom Motors जैसे कुछ नाम हैं जिनमें इससे पहले आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। इन घटनाओं के बाद से सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से लिया और ईवी में आग लगने की घटनाओं की वजह का पता लगाने के लिए एक कमिटी भी बनाई। कमिटी की रिपोर्ट में सामने आया कि भारतीय मौसम में इम्पोर्ट की गई बैटरियां जल्दी गर्म हो जाती हैं, यहां की गर्मी को बैटरी बर्दाश्त नहीं कर पाती हैं जिससे कि उनमें विस्फोट होकर आग लग जाती है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Enable Notifications OK No thanks