Agnipath Scheme Protest: ब‍िहार बंद की वजह से रेलवे ने कैंस‍िल कीं यूपी-ब‍िहार की ये डेढ दर्जन ट्रेनें


नई द‍िल्‍ली. केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से लॉन्‍च की गई अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ देश के कई राज्‍यों में हिंसक विरोध-प्रदर्शन क‍िया जा रहा है. लेक‍िन सबसे ज्‍यादा बवाल ब‍िहार में मचा हुआ है. योजना का ह‍िंसक व उग्र व‍िरोध करने वाले उपद्रव‍ियों ने ब‍िहार में अब तक करीब 216 करोड़ रुपए की रेल संपत्‍ति को नुकसान पहुंचाया है. योजना के व‍िरोध में आज 18 जून को ब‍िहार बंद बुलाया गया है. इस बंद के चलते रेलवे ने भी और एहत‍ियाती कदम उठाते हुए सतर्कता बरतते हुए करीब डेढ दर्जन ट्रेनों को आज रद्द करने का फैसला क‍िया है.

Agnipath Scheme Protest: रेलवे ने आज कैंस‍िल कीं यूपी-ब‍िहार की ये दर्जनभर ट्रेनें, इन ट्रेनों को क‍िया डायवर्ट/रेगुलेट 

इस बीच देखा जाए तो ह‍िंसक व‍िरोध प्रदर्शन का सबसे ज्‍यादा असर भारतीय रेलवे पर पड़ रहा है. ह‍िंसक प्रदर्शन के दौरान उपद्रवी ट्रेनों को आग के हवाले कर रहे हैं. इसके चलते भारतीय रेलवे (Indian Railways) के अलग-अलग जोनों में सुरक्षा के ल‍िहाज से बड़ी संख्‍या में ट्रेनों को लगातार कैंस‍िल, डायवर्ट और रेगुलेट क‍िया जा रहा है. इस द‍िशा में पूर्वोत्‍तर रेलवे (North Eastern Railway) पर संचाल‍ित करीब डेढ दर्जनों ट्रेनों को आज शन‍िवार को और कैंस‍िल करना पड़ा है ज‍िनमें उत्‍तर प्रदेश और ब‍िहार के राज्‍यों के अलग-अगल शहरों के बीच चलने वाली सबसे ज्‍यादा अनर‍िजर्व ट्रेनें हैं. शुक्रवार को भी पूर्वोत्‍तर रेलवे ने 40 से ज्‍यादा ट्रेनों को कैंस‍िल कर द‍िया था.

18 जून को निरस्त रहने वाली ट्रेनें
1. 05138/05137 प्रयागराज रामबाग-मऊ-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष गाड़ी

2. 05169/05170 बलिया-वाराणसी सिटी-बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी

3. 05427/05428 आजमगढ़-वाराणसी सिटी-आजमगढ़ अनारक्षित विशेष गाड़ी

4. 05147/05148 भटनी-वाराणसी सिटी-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी

5. 05446/05445 वाराणसी सिटी-छपरा-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी

6. 05444/05443 मऊ-छपरा-मऊ अनारक्षित विशेष गाड़ी

7. 05124/05123 छपरा कचहरी-थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष गाड़ी

8. 05163/05164 छपरा कचहरी-थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष गाड़ी

9. 05165/05166 थावे-कप्तानगंज-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी

10. 05122/05121 छपरा कचहरी-थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष गाड़ी

11. 05440/05441 थावे-मसरख-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी

12. 05439/05442 सीवान-थावे-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी

13. 05135/05136 छपरा-औंड़िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी

14. 05145/05146 छपरा-सीवान-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी

15. 05156/05155 गोरखपुर-छपरा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी

16. 15111/15112 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस

17. 05242 पंचदेवरी-सोनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी

18. 05247/05248 सोनपुर-छपरा-सोनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी

19. 05153 सीवान-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी

Tags: Agniveer, Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North east railway

image Source

Enable Notifications OK No thanks