Agnipath Scheme: राकेश टिकैत बोले- किसानों के बाद सरकार ने युवाओं के साथ किया धोखा, देशभर में करेंगे आंदोलन


हरिद्वार. भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती की घोषित नयी योजना ‘अग्निपथ’ का बृहस्पतिवार को विरोध किया. उन्होंने कहा कि यह योजना युवाओ खासकर किसान के बच्चों के हित में नहीं है. टिकैत ने कहा कि इस योजना का विरोध किया जाएगा और इसके खिलाफ देश भर मे बड़ा आंदोलन किया जाएगा. किसान कानून के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसानों ने अब दिल्ली का रास्ता देख लिया है और देश मे एक बार फिर से बड़े आंदोलन की जरूरत है.

हरिद्वार मे भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) का तीन दिवसीय अधिवेशन बृहस्पतिवार को शुरू हुआ. अधिवेशन के पहले दिन पत्रकारों से बात करते हुए टिकैत ने केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई ‘अग्निपथ’ योजना का विरोध करते हुए,सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किये. उन्होंने कहा कि अभी तक युवाओं को सेना में कम से कम 15 साल की नौकरी और पेंशन मिल रही थी, लेकिन जब चार साल की नौकरी के बाद बिना पेंशन युवा घर जायेगा तों उसका आगे भविष्य क्या होगा.

युवाओं के साथ नहीं चलेगा भेदभाव

राकेश टिकैत ने कहा कि फिर तो विधायक-सांसद के लिए केवल एक बार चुनाव लड़ने का कानून बनना चाहिए. उन्होंने सवाल किया कि विधायक या सांसद के लिए 90 साल तक की उम्र तक चुनाव लड़ सकते हैं और पेंशन भी ले सकते हैं, लेकिन युवा केवल चार साल नौकरी कर घर जाकर बैठ जाये. यह नहीं चलेगा, भाकियू अग्निपथ योजना के खिलाफ आंदोलन करेगी.

टिकैत ने तीन किसान कानून वापसी के मुद्दे पर कहा कि कुछ कानून वापस हुए थे और कुछ पर आश्वासन मिला था, मगर वह अभी तक पूरे नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा कि किसानों ने दिल्ली का रास्ता देख लिया है और चार लाख ट्रैक्टर तैयार खड़े हैं. इस मुद्दे पर देश मे बड़े आंदोलन की जरूरत है.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कही ये बात

वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सशस्त्र बलों में अल्पकालिक भर्ती के लिये केंद्र सरकार की ओर से पेश की गई अग्निपथ योजना का बृहस्पतिवार को स्वागत किया और कहा कि यह राज्य के युवाओं के लिये एक अच्छा अवसर है, जहां अधिकतर लोग सेना में काम करना चाहते हैं.

धामी ने कहा कि सशस्त्र बलों के साथ उत्तराखंड का जुड़ाव जगजाहिर है. देश के सशस्त्र बलों का इतिहास सैन्यभूमि कहे जाने वाले हमारे राज्य के सैनिकों की वीरता की कहानियों से भरा पड़ा है. उत्तराखंड में लगभग हर परिवार में कोई न कोई सशस्त्र बलों में है. अग्निपथ योजना युवाओं के लिये एक अच्छा अवसर है. मुख्यमंत्री ने कहा कि देशभर में 17 से 21 वर्ष के 10 लाख लोगों को अगले 18 महीने में योजना के तहत नौकरी दी जाएगी.उन्होंने कहा, ‘मैं योजना शुरू करने के लिये राज्य की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं.’

Tags: Pushkar Singh Dhami, Rakesh Tikait, Uttarakhand news



Source link

Enable Notifications OK No thanks