एयर इंडिया: चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने किया बड़ा फेरबदल, निपुण अग्रवाल समेत इन्हें दी गई अहम जिम्मेदारी


बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Sat, 16 Apr 2022 10:36 AM IST

सार

Major Reshuffle In Air India Top Management: टाटा संस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष निपुण अग्रवाल को चीफ कमर्शियल ऑफिसर बनाया गया है और वह मीनाक्षी मलिक की जगह लेंगे। इसके अलावा टाटा स्टील में एचआर उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने वाले सुरेश दत्त त्रिपाठी को एयरलाइन में चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर नियुक्त किया गया है। 

ख़बर सुनें

69 साल बाद फिर से टाटा की झोली में आई एयर इंडिया में अधिग्रहण के बाद से ही आए दिन कोई-कोई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। टाटा समूह एयर इंडिया को फायदे की कंपनी बनाने के लिए हर कोशिश कर रही है। इस बीच खबर आई है कि एयर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने एयरलाइन के टॉप मैनेजमें में बड़ा फेरबदल किया है। 

इन्हें दी गई नई जिम्मेदारी
चेयरमैन चंद्रशेखरन ने मैनेजमेंट में बदलाव करते हुए टाटा संस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष निपुण अग्रवाल को चीफ कमर्शियल ऑफिसर बनाया गया है और वह मीनाक्षी मलिक की जगह लेंगे। इसके अलावा एक और बड़ा बदलाव करते हुए 2012 से 2021 तक टाटा स्टील में एचआर उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने वाले सुरेश दत्त त्रिपाठी को एयर इंडिया एयरलाइन में चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर नियुक्त किया गया है। त्रिपाठी अब एयर इंडिया में अमृता शरण का स्थान लेंगे। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। 

चेयरमैन के दो सलाहकार नियुक्त
कंपनी की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, मीनाक्षी मलिक और अमृता शरण को एयर इंडिया के चेयरमैन चंद्रशेखरन का सलाहकार नियुक्त किया गया है। वहीं रिपोर्ट में कहा गया है कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में अपनी सेवाएं दे चुके सत्या रामास्वामी को शुक्रवार को एयर इंडिया में चीफ डिजिटल एंड टेक्नोलॉजी ऑफिसर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

चंद्रशेखरन ने कही बड़ी बात 
इसके अलावा बदलाव के क्रम में राजेश डोगरा को एयर इंडिया में हेड ऑफ कस्टमर एक्स्पीरियंस एंड ग्राउंड हैंडलिंग के रूप में नियुक्त किया गया था। एन चंद्रशेखरन ने अपने आदेश में कहा कि नियुक्त किए गए नए अधिकारी फंक्शनल और डिपार्टमेंट हेड के रूप में अपनी शक्तियों का पूरा प्रयोग कर सकेंग। हम उन्हें उनकी नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

 

विस्तार

69 साल बाद फिर से टाटा की झोली में आई एयर इंडिया में अधिग्रहण के बाद से ही आए दिन कोई-कोई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। टाटा समूह एयर इंडिया को फायदे की कंपनी बनाने के लिए हर कोशिश कर रही है। इस बीच खबर आई है कि एयर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने एयरलाइन के टॉप मैनेजमें में बड़ा फेरबदल किया है। 

इन्हें दी गई नई जिम्मेदारी

चेयरमैन चंद्रशेखरन ने मैनेजमेंट में बदलाव करते हुए टाटा संस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष निपुण अग्रवाल को चीफ कमर्शियल ऑफिसर बनाया गया है और वह मीनाक्षी मलिक की जगह लेंगे। इसके अलावा एक और बड़ा बदलाव करते हुए 2012 से 2021 तक टाटा स्टील में एचआर उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने वाले सुरेश दत्त त्रिपाठी को एयर इंडिया एयरलाइन में चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर नियुक्त किया गया है। त्रिपाठी अब एयर इंडिया में अमृता शरण का स्थान लेंगे। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। 

चेयरमैन के दो सलाहकार नियुक्त

कंपनी की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, मीनाक्षी मलिक और अमृता शरण को एयर इंडिया के चेयरमैन चंद्रशेखरन का सलाहकार नियुक्त किया गया है। वहीं रिपोर्ट में कहा गया है कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में अपनी सेवाएं दे चुके सत्या रामास्वामी को शुक्रवार को एयर इंडिया में चीफ डिजिटल एंड टेक्नोलॉजी ऑफिसर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

चंद्रशेखरन ने कही बड़ी बात 

इसके अलावा बदलाव के क्रम में राजेश डोगरा को एयर इंडिया में हेड ऑफ कस्टमर एक्स्पीरियंस एंड ग्राउंड हैंडलिंग के रूप में नियुक्त किया गया था। एन चंद्रशेखरन ने अपने आदेश में कहा कि नियुक्त किए गए नए अधिकारी फंक्शनल और डिपार्टमेंट हेड के रूप में अपनी शक्तियों का पूरा प्रयोग कर सकेंग। हम उन्हें उनकी नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

 



Source link

Enable Notifications OK No thanks