Airtel की सेवाएं ठप, पूरे देश में ब्रॉडबैंड से लेकर मोबाइल नेट तक पड़े बंद


Airtel Down: एयरटेल यूजर्स को आज सवेरे से ही काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. Airtel की ब्रॉडबैंड और मोबाइल सर्विस डाउन हो गई है. सोशल मीडिया पर Airtel यूजर्स का कहना है कि उन्हें मोबाइल इंटरनेट और कॉलिंग में दिक्कत आ रही है. देशभर के कई यूजर्स इसको लेकर शिकायत कर रहे हैं. इसके बारे में Airtel यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter पर लगातार इसकी शिकायतें कर रहे हैं. एयरटेल की शिकायतों का आलम ये है कि कुछ ही देर में Twitter पर #AirtelDown ट्रेंड करने लगा.

Outage ट्रैकर downdetector के अनुसार Airtel इंटरनेट में आज 11:30AM बजे से हो रही है. कई लोगों ने शिकायत की है उन्हें लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, एयरटेल ने अभी तक इस बारे में कुछ नहीं कहा है.

Tags: Airtel, Bharti Airtel Ltd, Internet

image Source

Enable Notifications OK No thanks