Capsule Gill के सेट से लीक हुआ Akshay Kumar का लुक, सिर पर पगड़ी और चेहरे पर चश्मा लगाए दिखे एक्टर


Akshay Kumar Look Leaked From Capsule Gill- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@IMRAHULBHATIA
Akshay Kumar Look Leaked From Capsule Gill

Highlights

  • फिल्म के सेट से अक्षय कुमार का लुक लीक हो गया है।
  • अक्षय कुमार सरदारों की तरह पगड़ी पहनें और चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं।

Akshay Kumar Look Leaked From Capsule Gill:  बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) जल्द ही रिलीज होने वाली है। लेकिन इससे पहले ही खिलाड़ी कुमार ने नए प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। जी हां, एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कैप्सूल गिल’ (Capsule Gill) की शूटिंग शुरू कर दी है। इस बीच ‘कैप्सूल गिल’ के सेट से अक्षय कुमार का लुक लीक हो गया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। 

वायरल हो रहीं इन तस्वीरों में अक्षय कुमार सरदारों की तरह पगड़ी पहनें और चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं। इस लुक में उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल हो रहा है। फैंस भी उनके इस नए लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं। 

जसवंत गिल का किरदार निभाते नजर आएंगे अक्षय कुमार

माइनिंग इंजीनियर जसवंत गिल (Jaswant Singh) की जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘कैप्सूल गिल’ सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म में अक्षय कुमार जसवंत गिल का किरदार निभाते नजर आएंगे। इसमें अक्षय के साथ परिणीति चोपड़ (Parineeti Chopra) भी  नजर आने वाली हैं। बता दें कि ‘केसरी’ के बाद दर्शकों को अक्षय और परिणीति की जोड़ी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। टीनू सुरेश देसाई के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म को पूजा एंटरटेनमेंट और अजय कपूर के Kyta प्रोडक्शन द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है

इंजीनियर जसवंत गिल की बात करें तो, जब 1989 में जसवंत कोल इंडिया लिमिटेड में इंजीनियर थे तब वेस्ट बंगाल के रानीगंज की कोयला खदान में बाढ़ का पानी भर गया था। जिसमें 60 से ज्यादा बच्चे फंस गए थे। लेकिन इंजीनियर ने बहादुरी दिखाते हुए अपनी टीम के साथ मिलकर सभी बच्चों की जान बचा ली थी। 

एक्टर के अपकमिंग प्रोजेक्ट

 

अक्षय के वर्कफ्रंट की बात करें, तो एक्टर को आखिरी बार ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में देखा गया था। फिलहाल वे अपनी आने वाली फिल्म ‘रक्षा बंधन’ की रिलीज के लिए तैयार हैं। 

ये भी पढ़ें – 

वरुण, जाह्नवी के साथ घूमते हुए न्यासा की तस्वीरें हुईं वायरल, क्या कर रही हैं फिल्मों में आने की तैयारी?

Neetu Kapoor Birthday: आलिया भट्ट ने ऐसे किया नीतू कपूर को जन्मदिन विश, कहा- ‘मेरे बच्चे की होने वाली दादी…’

Wedding Bells: आलिया के बाद इस एक्ट्रेस की होने जा रही शादी, सामने आई मेहंदी की खूबसूरत तस्वीरें

Thor Love And Thunder Box Office Collection: सिनेमाघरों में हुई ‘थॉर: लव एंड थंडर’ की बंपर शुरुआत, पहले ही दिन फिल्म ने गाड़े झंडे

 



image Source

Enable Notifications OK No thanks