लॉन्च से पहले लीक हुई Citroen C3 के सभी वेरियंट्स की कीमत, टाटा पंच से होगी टक्कर


नई दिल्ली. Citroen C3 ‌Booking And Price Announcement: फ्रांस की कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन इंडियन मार्केट में अपनी दूसरी एसयूवी सिट्रोएन सी3 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी आने वाली 20 जुलाई को सिट्रोएन सी3 की कीमत से पर्दा उठाएगी. लेकिन, इससे पहले इस कार की कीमत लीक हो गई हो गई है. फिलहाल इस सब-कॉम्पैक्ट 4 मीटर एसयूवी की भारत में ऑफिशियल तौर पर बुकिंग शुरू हो गई है और 21,000 रुपये टोकन अमाउंट देकर इसे बुक किया जा सकता है. यह कार Live और Feel नाम से 2 ट्रिम लेवल में पेश की जाएगी.

लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत
लॉन्च से पहले इस कार की कीमत सामने आई है. लीक जानकारी के मुताबिक कार 1.2P Live वेरियंट की कीमत 6 लाख से 6.25 लाख रुपये के बीच हो सकती है. वहीं 1.2P Feel वेरियंट की कीमत 7-7.25 लाख रुपये हो सकती है. 1.2P फील वाइब पैक वेरियंट की कीमत 7.15 लाख से 7.40 लाख रुपये के बीच हो सकती है. 1.2P फील ड्यूल टोन की कीमत भी इतनी ही होने की संभावना है. 1.2P फील ड्यूल टोन वाइब पैक वेरियंट के लिए आपको 7.3 लाख से 7.55 लाख तक खर्च करने पड़ सकते हैं. कार के टॉप वेरियंट 1.2P टर्बो फील ड्यूल टोन वाइब पैक की कीमत 8.25 लाख से 8.50 लाख रुपये तक बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें : Nexon से Harrier, इस महीने 70,000 रुपये तक सस्ती मिल रहीं टाटा की कारें

मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
सिट्रोएन सी3 को भारतीय बाजार में 4 सिंगल कलर और 6 डुअल टोन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा. इस एसयूवी के साथ 56 कस्टमाइजेशन ऑप्शंस और 70 से ज्यादा ऐक्सेसरीज पैकेज के भी विकल्प बायर्स को मिलेंगे. इसके अलावा कार में एलईडी डीआरल, हेडलैंप, टेललैंप, डुअल टोन सी-पिलर समेत कई एक्सटीरियर खूबियां मौजूद होंगी. देखने में सिट्रोएन सी3 का लुक अपने सेगमेंट की बाकी कारों से काफी अलग होगा.

इंजन और पावर
सिट्रोएन सी3 में 1.2 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 82 पीएस तक की पावर और 115 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट कर सकता है। वहीं, 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 110 पीएस तक की पावर और 190 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. भारतीय बाजार में सिट्रोएन सी3 का मुकाबला टाटा पंच, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर जैसी सस्ती एसयूवी के साथ ही मिड रेंज हैचबैक और सिडैन कारों से होगा.

Tags: Auto News, Auto sales, Car Bike News

image Source

Enable Notifications OK No thanks