अमर उजाला लघु फिल्म प्रतियोगिता लाइव: ‘हिंदी माथे की बिंदी’ सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म, कुछ ही देर में होगा समारोह का आगाज


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Sun, 03 Apr 2022 04:56 PM IST

सार

‘हिंदी हैं हम’ अभियान के तहत अमर उजाला लघु फिल्म प्रतियोगिता सम्मान समारोह कुछ ही देर में लखनऊ में शुरू होने वाला है। जाने-माने फिल्म निर्देशक डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। जोकि ‘राष्ट्र निर्माण में भारतीय भाषाओं की भूमिका’पर व्याख्यान देंगे। समारोह के विशेष अतिथि उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक हैं। अमर उजाला के यूट्यूब चैनल पर भी प्रीमियर देखा जा सकेगा। यहां पढ़ें कार्यक्रम से जुड़े पल-पल के अपडेट…

ख़बर सुनें

अमर उजाला लघु फिल्म प्रतियोगिता सम्मान समारोह डालीबाग स्थित गन्ना संस्थान के सभागार में होगा। इस अभियान के तहत आयोजित प्रतियोगिता में एक हजार से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुईं। प्रविष्टियों को तीन स्तर पर परखने के बाद उच्चस्तरीय आंतरिक जूरी ने अंतिम सिफारिशें कीं। इसके बाद बाह्य जूरी ने उस पर अपना निर्णय दिया।

प्रतियोगिता की विषय वस्तु- हिंदी हैं हम
हिंदी हैं हम, प्रतियोगिता की विषय वस्तु थी, जिस पर दो मिनट की फिल्म बनाकर भेजनी थी। जिन फिल्मों का चयन किया गया है, उनकी एक खास बात ये रही कि ये सभी आम आदमी के बीच के खास विषय हैं।

‘हिंदी माथे की बिंदी’ सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म
सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म ‘हिंदी माथे की बिंदी’ (गौरव मिश्रा) को पांच लाख व पांच अन्य श्रेष्ठ फिल्मों ‘किताबी कीड़ा’ (शाम्भव पांडे), ‘धन्यवाद’ (शिवेंद्र प्रताप सिंह), ‘गाय’ (अक्षांश योगेश्वर), ‘सुकून’ (नवीन अग्रवाल) और ‘मदर टंग’ (यशवर्धन गोस्वामी) को एक-एक लाख रुपये का सम्मान प्रदान किया जाएगा।

विस्तार

अमर उजाला लघु फिल्म प्रतियोगिता सम्मान समारोह डालीबाग स्थित गन्ना संस्थान के सभागार में होगा। इस अभियान के तहत आयोजित प्रतियोगिता में एक हजार से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुईं। प्रविष्टियों को तीन स्तर पर परखने के बाद उच्चस्तरीय आंतरिक जूरी ने अंतिम सिफारिशें कीं। इसके बाद बाह्य जूरी ने उस पर अपना निर्णय दिया।

प्रतियोगिता की विषय वस्तु- हिंदी हैं हम

हिंदी हैं हम, प्रतियोगिता की विषय वस्तु थी, जिस पर दो मिनट की फिल्म बनाकर भेजनी थी। जिन फिल्मों का चयन किया गया है, उनकी एक खास बात ये रही कि ये सभी आम आदमी के बीच के खास विषय हैं।

‘हिंदी माथे की बिंदी’ सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म

सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म ‘हिंदी माथे की बिंदी’ (गौरव मिश्रा) को पांच लाख व पांच अन्य श्रेष्ठ फिल्मों ‘किताबी कीड़ा’ (शाम्भव पांडे), ‘धन्यवाद’ (शिवेंद्र प्रताप सिंह), ‘गाय’ (अक्षांश योगेश्वर), ‘सुकून’ (नवीन अग्रवाल) और ‘मदर टंग’ (यशवर्धन गोस्वामी) को एक-एक लाख रुपये का सम्मान प्रदान किया जाएगा।



Source link

Enable Notifications OK No thanks