असम: काजीरंगा में जल्द बनेगा पशु गलियारा, मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व सरमा ने शीर्ष अधिकारियों के साथ की चर्चा


पीटीआई, गुवाहाटी
Published by: Jeet Kumar
Updated Mon, 21 Mar 2022 01:19 AM IST

सार

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में प्रस्तावित पशु गलियारे को लेकर विधानसभा में 16 मार्च को बताया गया था कि राष्ट्रीय राजमार्ग के आर-पार काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान एवं कार्बी आंगलोंग को जोड़ने वाले नौ पशु गलियारों की पहचान की गई है। 

ख़बर सुनें

असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में प्रस्तावित पशु गलियारे को लेकर अब चर्चाएं तेज होने लगी है। इस प्रोजेक्ट पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों और शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की। 

नौ पशु गलियारों पर की गई चर्चा
उन्होंने ट्वीट करके जानकारी दी कि बैठक में जानवरों की बेरोकटोक आवाजाही के लिए काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के प्रस्तावित नौ पशु गलियारों पर चर्चा की गई। इस बैठक में मंत्री अतुल बोरा, केशव महंत और परिमल शुक्लावैद्य एवं अन्य मौजूद थे। साथ ही राज्य के महाधिवक्ता, नगांव एवं गोलाघाट जिलों के उपायुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों ने भी हिस्सा लिया।

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में प्रस्तावित पशु गलियारे को लेकर विधानसभा में 16 मार्च को बताया गया था कि राष्ट्रीय राजमार्ग के आर-पार काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान एवं कार्बी आंगलोंग को जोड़ने वाले नौ पशु गलियारों की पहचान की गई है। 

जंगली जानवरों की सुरक्षा के लिए चार लेन
राष्ट्रीय राजमार्ग पार करने में जंगली जानवरों की सुरक्षा के लिए चार लेन के 35 किलोमीटर लंबे उपरिगामी गलियारे का प्रस्ताव राज्य सरकार द्वारा इस साल के वार्षिक बजट में रखा। इस गलियारे में सुंरगें होंगी। इनमें से दो गोलाघाट जिले के बोकाखाट राजस्व सर्कल के अंतर्गत हैं और शेष नागांव जिले के कोलियाबोर राजस्व सर्कल के अंतर्गत हैं। 

 परियोजना की अनुमानित लागत 4,865 करोड़ रुपये
राष्ट्रीय राजमार्ग से जंगली जानवरों के सुरक्षित मार्ग को सुनिश्चित करने के लिए, राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष के वार्षिक बजट में सुरंगों के साथ चार लेन वाली सड़क वाला 35 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर प्रस्तावित किया गया है। परियोजना की अनुमानित लागत 4,865 करोड़ रुपये आंकी गई है।

विस्तार

असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में प्रस्तावित पशु गलियारे को लेकर अब चर्चाएं तेज होने लगी है। इस प्रोजेक्ट पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों और शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की। 

नौ पशु गलियारों पर की गई चर्चा

उन्होंने ट्वीट करके जानकारी दी कि बैठक में जानवरों की बेरोकटोक आवाजाही के लिए काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के प्रस्तावित नौ पशु गलियारों पर चर्चा की गई। इस बैठक में मंत्री अतुल बोरा, केशव महंत और परिमल शुक्लावैद्य एवं अन्य मौजूद थे। साथ ही राज्य के महाधिवक्ता, नगांव एवं गोलाघाट जिलों के उपायुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों ने भी हिस्सा लिया।

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में प्रस्तावित पशु गलियारे को लेकर विधानसभा में 16 मार्च को बताया गया था कि राष्ट्रीय राजमार्ग के आर-पार काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान एवं कार्बी आंगलोंग को जोड़ने वाले नौ पशु गलियारों की पहचान की गई है। 

जंगली जानवरों की सुरक्षा के लिए चार लेन

राष्ट्रीय राजमार्ग पार करने में जंगली जानवरों की सुरक्षा के लिए चार लेन के 35 किलोमीटर लंबे उपरिगामी गलियारे का प्रस्ताव राज्य सरकार द्वारा इस साल के वार्षिक बजट में रखा। इस गलियारे में सुंरगें होंगी। इनमें से दो गोलाघाट जिले के बोकाखाट राजस्व सर्कल के अंतर्गत हैं और शेष नागांव जिले के कोलियाबोर राजस्व सर्कल के अंतर्गत हैं। 

 परियोजना की अनुमानित लागत 4,865 करोड़ रुपये

राष्ट्रीय राजमार्ग से जंगली जानवरों के सुरक्षित मार्ग को सुनिश्चित करने के लिए, राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष के वार्षिक बजट में सुरंगों के साथ चार लेन वाली सड़क वाला 35 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर प्रस्तावित किया गया है। परियोजना की अनुमानित लागत 4,865 करोड़ रुपये आंकी गई है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks