SSC CHSL 2022 के लिए एप्लीकेशन करेक्शन शुरू, अगर की थी कोई गलती तो ऐसे करें सुधार


कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तर की परीक्षा 2022 के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो शुरू कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने एप्लीकेशन फॉर्म भरा था और उनसे कोई गलती हो गई थी तो वे अब सुधार कर सकते हैं। एप्लीकेशन में करेक्शन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा। उम्मीदवार लॉग इन कर एप्लीकेशन में सुधार कर सकते हैं। उम्मीदवार एप्लीकेशन में करेक्शन 15 मार्च, 2022 को रात 11 बजे तक कर सकते हैं।

उम्मीदवारों को उनके अपने हित में सलाह दी जाती है कि वे अंतिम समय से पहले अपने एप्लीकेशन में सुधार (यदि कोई हो) कर लें, ताकि इस दौरान वेबसाइट पर भारी लोड के कारण वेबसाइट डाउन होने पर उन्हें कोई समस्या न हो।

SSC CHSL Application Form Correction: एप्लीकेशन फॉर्म में ऐसे करें करेक्शन

स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए लॉग इन ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।
स्टेप 4: अब एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करें।
स्टेप 5: करेक्शन करने के बाद इसे सबमिट कर दें।

SSC CHSL Exam: इन तारीखों का रखें ध्यान

एप्लीकेशन में करेक्शन का समय- 11 मार्च से 15 मार्च की रात 11 बजे तक
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- 10 मई 2022
टियर 1 परीक्षा की तारीख- 24 मई से 10 जून 2022
टियर 2 परीक्षा की तारीख- बाद में जारी होगी।

इस भर्ती अभियान के माध्यम से लॉअर डिवीजन क्लर्क (LDC) या जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA), पोस्टल असिस्टेंट (PA) या सोर्टिंग असिस्टेंट (SA), डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) और डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ए पदों को भरा जाएगा।

Source link

Enable Notifications OK No thanks