‘अग्निपथ’ पर आजम का तंज: ऐसे ही बादशाह ने 15 लाख का वादा किया था, पीएम विश्व गुरु की बात करते हैं तो आती है हंसी


अमर उजाला नेटवर्क, स्वार (रामपुर)।
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Mon, 20 Jun 2022 07:41 PM IST

ख़बर सुनें

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बिना नाम लिए निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि देश के बादशाह ने अग्निपथ योजना में युवाओं को चार साल की नौकरी देने का झांसा देकर बेरोजगार युवाओं के गुस्से को भड़का दिया है। रिटायरमेंट के बाद युवाओं का भविष्य आश्वासन पर टिका है। जैसा आठ साल पहले बादशाह ने हर व्यक्ति के बैंक खाते में15 लाख रुपये देने का झांसा दिया था।

आजम खां ने रविवार की रात स्वार में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है। युवाओं में असंतोष की चिंगारी पहले से थी। अग्निपथ योजना लाकर युवाओं के गुस्से को और भड़का दिया है। अग्निपथ योजना में चार साल बाद रिटायर होकर युवा अदाणी और अंबानी के यहां नौकरी करेंगे क्योंकि सरकार उन्हीं के लिए काम कर रही है। 
 

विस्तार

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बिना नाम लिए निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि देश के बादशाह ने अग्निपथ योजना में युवाओं को चार साल की नौकरी देने का झांसा देकर बेरोजगार युवाओं के गुस्से को भड़का दिया है। रिटायरमेंट के बाद युवाओं का भविष्य आश्वासन पर टिका है। जैसा आठ साल पहले बादशाह ने हर व्यक्ति के बैंक खाते में15 लाख रुपये देने का झांसा दिया था।

आजम खां ने रविवार की रात स्वार में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है। युवाओं में असंतोष की चिंगारी पहले से थी। अग्निपथ योजना लाकर युवाओं के गुस्से को और भड़का दिया है। अग्निपथ योजना में चार साल बाद रिटायर होकर युवा अदाणी और अंबानी के यहां नौकरी करेंगे क्योंकि सरकार उन्हीं के लिए काम कर रही है। 

 



Source link

Enable Notifications OK No thanks